user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा वाहन की नई कीमत : 1 अप्रैल 2024 से महंगे होंगे टाटा कमर्शियल वाहन

Posted On : 13 March, 2024

टाटा बढ़ाने जा रही है इन वाहनों की कीमत, अप्रैल 2024 से लागू होंगे नए दाम

टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों के रेट में इजाफा करने की तैयारी कर ली है। कंपनी 1 अप्रैल 2024 से वाहनों की कीमत में 2% की वृद्धि करने जा रही है। इससे पहले भी टाटा मोटर्स ने 1 जनवरी 2024 से सीवी वाहनों की कीमतों में 3% की वृद्धि की थी। एक बार फिर कीमतों में वृद्धि कर टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है, हालांकि महंगाई को देखते हुए हर साल 5 से 6% तक वाहन की कीमतों में वृद्धि को सामान्य माना जाता है। अगर आप टाटा की गाड़ी लेने का प्लान कर रहे हैं तो निर्धारित तिथि से पहले गाड़ी खरीदकर 2% अतिरिक्त कॉस्ट की सेविंग कर पाएंगे। टाटा मोटर्स ने अपनी इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से वाहन की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि टाटा मोटर्स भारत के प्रमुख कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है।

वेरिएंट के आधार पर की जाएगी कीमतों में बढ़ोतरी

बता दें कि कंपनी ने अलग अलग वेरिएंट और मॉडल के आधार पर कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। गौरतलब है कि टाटा मोटर्स लिमिटेड पिकअप, बस, ट्रक आदि के निर्माण में भारत की अग्रणी कंपनी है। कंपनी, वाहनों की विस्तृत श्रृंखला पेश करती है। अपनी जबरदस्त ब्रांड वैल्यू की वजह से टाटा मोटर्स भारत के अग्रणी और वैश्विक बाजार में तीसरे स्थान पर काबिज है। टाटा मोटर्स लगातार वैश्विक बाजार में अपनी ब्रांड वैल्यू मजबूत कर रही है और कंपनी भारत, लंदन, अमेरिका, साउथ कोरिया और इटली जैसे बाजारों में अत्याधुनिक डिजाइन के साथ नए और इनोवेशन वाले प्रोडक्ट लांच कर रही है।

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लीडर है टाटा

टाटा मोटर्स भारत की बेहतरीन ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट को भी लीड कर रही है। ईवी के क्षेत्र में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी अपने वाहनों को थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया आदि देशों में भी वाहनों का निर्यात करती है। भविष्य में एक्सपोर्ट का आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।

कमर्शियल और पैसेंजर वाहनों के बिजनेस होंगे डिमर्ज

टाटा मोटर्स कंपनी ने हाल ही में कमर्शियल और पैसेंजर वाहनों को डिमर्ज करने का फैसला लिया है। अब दोनों प्रकार के वाहनों की सेपरेट लिस्टिंग की जाएगी। कंपनी ने ग्राहकों की जरूरतों को ज्यादा से ज्यादा प्रायोरिटी देने के उद्देश्य से यह डिमर्जर करने का फैसला लिया है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us