user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : अप्रैल में 27,606 यूनिट सीवी बेचे अशोक लेलैड टोटल कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट : अप्रैल 2024 में 11,900 यूनिट्स बेचे इसुजु मोटर्स ने भारत में पेश किया अपना पहला लाइफस्टाइल पिकअप, जानें कीमत फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल की सितंबर 2022 में कुल यूनिट 82979 बेची

Posted On : 06 October, 2022

टाटा मोटर्स की एमएचसीवी की सितंबर 2022 में 9983 इकाइयों की बिक्री डेटा

देश की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सितंबर 2022 के लिए अपने वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री के डेटा जारी कर दिए हैं। इस सेल्स रिपोर्ट के  अनुसार  गत सितंबर 2021 में सेल की गई कुल 80,258 इकाइयों की तुलना में सितंबर 2022 में कुल 82,979 इकाइयां विक्रय की गई।  इससे साल दर साल बिक्री में 9 प्रतिशत वृद्धि हुई है। वहीं एमएचसीवी की सितंबर 2022 में 9983 इकाइयों की बिक्री हुई जो कि सितंबर 2021 में बेची गई 8609 इकाइयों से 16 प्रतिशत ज्यादा है। टाटा मोटर्स ने कमर्शियल वाहन सेगमेंट के बाजार में यह बढ़त कैसे हासिल की?  इस संबंध में कंपनी का मानना है कि वाणिज्यिक क्षेत्र में फ्लीट्स उपयोग में सुधार, सडक़ निर्माण परियोजनाओं में तेजी और सीमेंट की खपत में वृद्धि आदि कारण सहायक रहे हैं। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में टाटा मोटर्स की इस उपलब्धि पर आधारित यह महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है, इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें। 

टाटा मोटर्स ने स्थापित किया गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का बेंचमार्क 

टाटा मोटर्स की हाल ही सितंबर 2022 के लिए जारी किए गए डाटा के आधार पर देखा जाए तो वाणिज्यिक वाहन खंड में यह कंपनी बाजार में हावी हो चुकी है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह भी है कि टाटा मोटर्स ने अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का एक बेंचमार्क खड़ा किया है। वहीं कंपनी के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा है कि वाणिज्यिक उद्योग ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में लगातार मांग देखी है। इस तिमाही में टाटा के कमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसमें एमएचसीवी की सबसे ज्यादा बिक्री हुई वहीं पैसेंजर वाहनों की मांग में भी मजबूत होकर उभरी है। टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों के निर्यात में सितंबर 2021 की तुलना में सितंबर 2022 मे कमी आई है। यह 36 प्रतिशत घट गया। हालांकि इसमें क्रमिक रूप से 30 प्रतिशत तक सुधार भी हुआ है। कंपनी के अनुसार  एमएचसीवी और आईएलसीवी में स्मार्ट कमर्शियल व्हीकल्स की वर्तमान नई रेंज की रोमांचक लांचिंग हुई है, बेस्ट इन क्लास पिकअप हमें अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे

टाटा मोटर्स के MHCV की 16 प्रतिशत की वृद्धि

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणीवार बिक्री के आंकड़े भी जारी किए गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार MHCV की बाजार में अच्छी स्थिति है। कंपनी ने सितंबर 2022 में इन वाहनों की 9,983 इकाइयां विक्रय कीं जिससे सितंबर 2021 में बेचीं गई 8,609 इकाइयों की तुलना में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। सीवी श्रेणी के अंतर्गत टाटा मोटर्स की बिक्री 8 प्रतिशत कम हुई। सितंबर 2021 में यह बिक्री 5,600 इकाइयां थीं जो सितंबर 2022 में 5144 इकाइयां रह गई। 

एससीवी कार्गो और पिकअप श्रेणी 4 प्रतिशत वृद्धि 

सितंबर 2022 में टाटा मोटर्स के एससीवी कार्गो और पिकअप श्रेणी के अंतर्गत भी वृद्धि दर्ज हुई है। इस दौरान 15,565  इकाइयों की बिक्री हुई जबकि सितंबर 2021 में 14,964 यूनिट्स एससीवी कार्गो और पिकअप श्रेणी के वाहन बेचे गए। इससे 4 प्रतिशत वृद्धि हुई। 

सितंबर 2022 में टाटा की घरेलू बाजार में 9 प्रतिशत की वृद्धि 

बता दें कि टाटा मोटर्स के सितंबर 2022 के डाटा के अनुसार कुल सीवी की बिक्री 32,979 यूनिट्स रही। इसमें घरेलू बाजार में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई वहीं सितंबर 2021 में टाटा ने 30,258 इकाइयां बेंची। टाटा मोटर्स की सीवी बिक्री रिपोर्ट 2022 से स्पष्ट होता है कि कंपनी ने इस अवधि में 1,911 इकाइयां बेची हैं। वहीं सितंबर 2021 में विक्रय की गई 33,258 इकाइयों की तुलना में सितंबर 2022 में 34,890 इकाइयोंं की सेल की गई। 
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us