user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में 26 प्रतिशत की वृद्धि

Posted On : 08 January, 2022

दिसंबर में टाटा मोटर्स ने बेची 66,307 इकाइयां 

भारत की शीर्ष वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने वर्ष 2021 के दिसंबर महीने  में घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में खास उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने इस महीने में 66,307  यूनिट्स बेच कर करीब 26 प्रतिशत की ग्रोथ अर्जित की। कंपनी ने दिसंबर 2021 में 53 हजार 430 यूनिट बेची थी। वहीं पिछली तीसरी तिमाही की तुलना में यह बिक्री लगभग 15 प्रतिशत ज्यादा रही। बता दें कि टाटा मोटर्स की साल दर साल बिक्री बढऩे के साथ ही टाटा के शेयरों ने 2000 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है जो अपने आप में एक रिकार्ड है। टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी की वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री 1,99,633 वाहनों की रही जबकि वित्त वर्ष  2021 के दौरान यह 1,58,149 रही। यहां जानते हैं इस सेल्स रिपोर्ट के आधार पर टाटा मोटर्स की साल-दर साल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में कैसे हुआ इजाफा? 

दिसंबर में टाटा मोटर्स की खुदरा बिक्री भी रही तेज 

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल्स की घरेलू बिक्री तीसरी तिमाही में जहां 90,529 इकाइयों की रही वहीं पिछली तिमाही में यानि वित्त वर्ष 2022 की तुलना में यह 15 प्रतिशत अधिक रही। इसके अलावा पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में यह 10 प्रतिशत ज्यादा थी। टाटा मोटर्स कंपनी का कहना हैकि एससीवी और आईएलसीवी सेगमेंट को ई कॉमर्स में वृद्धि और लास्ट माइल डिलीवरी की बढ़ती आवश्यकता से लाभ होता रहा।  

अंतरराष्ट्रीय व्यापार में रिकवरी गति जारी रही 

यहां बता दें कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा निर्माण एवं बुनियादी ढांचे पर खर्च एवं खनन, पेट्रोलियम, तेल स्नेहक जैसे संबद्ध उद्योगों के क्षेत्रों में बढ़ती गतिविधियों ने एमएंड एचसीवी की मांग को सुगम बनाया है। वहीं टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार ने भी अपनी वसूली की गति जारी रखी। कंपनी ने पिछली तिमाही की तुलना में 10 प्रतिशत और गत वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी को उम्मीद है कि निकट भविष्य में स्थिति तरल बनी रहेगी। हालांकि अभी सेमीकंडक्टर की कमी, कोविड के मामलों में वृद्धि और अंतनिर्हित मांग जैसे मुद्दे कुछ रुकावट उत्पन्न  कर रहे हैं।  

उभरती स्थिति पर रखी जा रही कड़ी निगरानी 

यहां बता दें कि देश की शीर्ष वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का यह भी कहना है कि वे तेजी  से उभरती स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। वहीं ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने चुस्त और बहुआयामी दृष्टिकोंण को तेज कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि एससीवी और आईएलसीवी सेगमेंट को ई- कॉमर्स में वृद्धि एवं अंतिम डिलीवरी बढ़ती आवश्यकता से लाभ होता रहा। 

जानें, टाटा मोटर्स कंपनी के बारे में 

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 1944 में जमशेदजी टाटा ने की थी। यह करीब 100 अरब के डॉलर के टाटा ग्रुप का हिस्सा है। टाटा मोटर्स कंपनी कार, स्पोर्ट्स व्हीकल्स, ट्रक, बस और रिक्शा वाहनों का निर्माण करती है। टाटा मोटर्स ना सिर्फ भारत वरन दुनिया के करीब पौने दो सौ देशों में बिजनेस करती है। कंपनी में 40 हजार कर्मचारी काम करते हैं। एक अनुमान के अनुसार कंपनी अब तक 90 लाख से ज्यादा वाहन बेच चुकी है। टाटा मोटर्स के 6,600 सेल्स और सर्विस प्वाइंट्स हैं। बता दें कि टाटा का सबसे लोकप्रिय और 2022 का ट्रक मॉडल टाटा ऐस गोल्ड, टाटा इंट्रा वी-30 एवं टाटा इंट्रा वी 10 है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us