Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
सीएनजी के दाम में 2 रुपए की बढ़ोत्तरी, जानिए आपके शहर में क्या रहेगा सीएनजी रेट जलज गुप्ता टीआई क्लीन मोबिलिटी के एमडी बने लोहिया ने लांच किया इलेक्ट्रिक यूटिलिटी वाहन “हमसफर आईके टिपर” पीएम ई-ड्राइव स्कीम : इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर मिलेगी 25 हजार रुपए की सब्सिडी अशोक लेलैंड ने पश्चिम बंगाल में शुरू की 5वीं डीलरशिप, एलसीवी वाहनों की मिलेगी पूरी रेंज पियाजियो ने इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर पर फाइनेंसिंग के लिए मनबा फाइनेंस से किया समझौता मैजेंटा इस राज्य में तैनात करेगा 2500 ई-3 व्हीलर, 1200 डिलीवरी पार्टनर बनाएगा अल्ट्राटेक सीमेंट माल परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रक करेगी तैनात, कॉन्ट्रैक्ट पर किया साइन
18 नवंबर 2021

टाटा मोटर्स अहमदाबाद में स्थापित करेगी वाहन स्क्रेपिंग सेंटर

By News Date 18 Nov 2021

टाटा मोटर्स अहमदाबाद में स्थापित करेगी वाहन स्क्रेपिंग सेंटर

टाटा मोटर्स के नए कदम से नई स्क्रेपिंग पॉलिसी को मिलेगी मजबूती

टाटा मोटर्स कंपनी देश की नई स्क्रेपिंग नीति को बढ़ावा देने के लिए आगे आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2021 में देश की नई स्कै्रपिंग पॉलिसी लांच की थी। इसमें सरकार ने कई तरह के लाभ स्क्रेपिंग कराने वाले वाहन मालिकों को देने की घोषणाएं भी की हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में देश में हर साल करीब 25 हजार ट्रक कबाड़ में बदलते हैं। इनके अलावा अन्य पुराने वाहन भी हजारों की तादाद में हर वर्ष कबाड़ में तब्दील होते हैं। इन वाहनों के अनुपयोगी हो जाने पर अभी तक इनके स्क्रेपिंग की सुविधाओं का विस्तार नहीं हो पाया है। अब टाटा मोटर्स जल्द ही गुजरात के अहमदाबाद में एक फ्रेंचाइजी के तहत आधुनिक कबाड़ केंद्र स्थापित करने जा रही है। अगले वित्त वर्ष में इस केंद्र के शुरू होने की संभावना है। आइए जानते हैं टाटा मोटर्स की यह नई कार्य योजना क्या है?  इस स्क्रैपिंग सेंटर से एक वर्ष में कितने पुराने वाहनों को रिसायकल करने में मदद मिलेगी?

यूरोपीय विशेषज्ञ की मदद से तैयार होगा स्क्रैपिंग सेंटर

टाटा मोटर्स की ओर से गुजरात के अहमदाबाद में स्थापित किए जा रहे स्क्रैपिंग सेंटर को यूरोपीय विशेषज्ञ के साथ कंपनी द्वारा करार के तहत तैयार करवाया जा रहा है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि टाटा मोटर्स एक फ्रेंचाइजी के अंतर्गत वाहन कबाड़ केंद्र स्थापित करने जा रही है। ऑटो प्रमुख ने इस साल की शुरूआत में गुजरात सरकार के साथ अहमदाबाद में एक वाहन स्क्रैपेज सुविधा की स्थापना का समर्थन करने के लिए हाथ मिलाया था। कंपनी ने कहा है कि आज देश में हर साल करीब 25,000 ट्रक नष्ट हो जाते है। हमारे पास इनके स्क्रैपेज की पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। अब हमने एक यूरोपीय विशेषज्ञ के साथ करार किया है। इनकी मदद से एक स्क्रैपिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी। 

स्क्रैपिंग सेंटर का संचालन फ्रेंचाइजी व्यवस्था से होगा 

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक और वाणिज्यिक वाहन (Commercial Vehicles) यूनिट के अध्यक्ष गिरीश वाघ ने एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा कि हमने इस मॉडल को बनाया है और इस मॉडल को हम फ्रेंचाइजी व्यवस्था के माध्यम से संचालित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी ने फ्रेंचाइजी भागीदारों को स्क्रैपेज सुविधाएं स्थापित करने के लिए आशय पत्र भेजना शुरू कर दिया है। इस पहल की शुरूआत के लिए समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर वाघ ने कहा कि हमे अगले वित्तीय वर्ष की शुरूआत में पहली बार आना चाहिए। 

टाटा मोटर्स के स्क्रैपिंग सेंटर से बढ़ेगा स्टार्ट-अप 

यहां बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में खुलने जा रहे टाटा मोटर्स कंपनी के स्क्रैपिंग सेंटर से राज्य के अनेक बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावनाएं हैं। इस संबंध में कंपनी के कार्यकारी निदेशक और कमर्शियल वाहन ((Commercial Vehicles) यूनिट के अध्यक्ष गिरीश वाघ ने कहा है कि सरकार भी वाहन स्क्रैपिंग सुविधाओं की स्थापना के बारे में काफी उत्सुक है। सरकार का भी नजरिया है कि इससे रोजगार सृजन में मदद मिलेगी। 

हर वर्ष 36,000 वाहन होंगे रिसायकल

यहां आपको बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में संचालित होने जा रहे टाटा मोटर्स के आधुनिक कबाड़ केंद्र में यात्री और वाणिज्यिक इन दोनों श्रेणी के अवधिपार वाहनों को रिसायकल करने की सुविधा होगी हर वर्ष करीब 36,000 वाहनों को रिसायकल करने की क्षमता इस स्क्रैपिंग सेंटर की होगी। 


वित्त वर्ष 2021 में टाटा के वाणिज्यिक वाहनों की हुई बिक्री में वृद्धि 

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही  में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी गिरीश वाघ ने कहा है कि हमारी बाजार हिस्सेदारी में सुधार हुआ है। वहीं उम्मीद करते हैं कि सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि होनी चाहिए। जैसा कि आरबीआई ने संकेत दिया है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में उद्योग 20 प्रतिशत बढ़ेगा। उन्होंने कहा है कि उद्योग का आकार लगभग 7 लाख यूनिट होना चाहिए। वहीं उनका कहना है कि कंपनी जिंसों और चिप की ऊंची कीमतों से कारोबार पर असर पड़ रहा है। कंपनी दिन प्रतिदिन इस बाधा से निपट रही है। इसके अलावा कंपनी के साथ यह प्लस प्वाइंट भी है कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि से सीएनजी वाहनों (Cng Vehicles) की बिक्री में भी वृद्धि हुई है। वाघ का कहना है कि कंपनी का अच्छा वक्त फिर से शुरू हो गया है। 

जानें, वाहन कबाड़ नीति की दस मुख्य विशेषताएं 

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स की  गुजरात में स्क्रैपिंग सेंटर खोलने की योजना के पीछे निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अगस्त माह में लांच की गई वाहन कबाड़ नीति है। यहां ट्रक जंक्शन (Truck Junction) पर देश की स्क्रैपिंग पॉलिसी की जानकारी दी जा रही है ताकि लोग इस नीति का लाभ ले और पर्यावरण सुधार में अपना योगदान दें सकें। राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति की दस मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं-: 

  1. नेशनल व्हीकल्स स्क्रैपिंग पॉलिसी से देश में प्रदूषणकारी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने में मदद मिलेगी। 
  2.  वाहन कबाड़ नीति से भारत में करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। 
  3.  इस नीति से पुराने वाहनों को कबाड़ में बदलने पर वाहन मालिक को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। 
  4.  राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति से देश के मध्यम वर्ग को फायदा होगा। 
  5.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नीति को लांच करते समय कहा था कि इसका  उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल अर्थव्यवस्था विकसित करना है।
  6.   देश की नई स्क्रैपिंग पॉलिसी से स्क्रैपिंग कराने वाले वाहन मालिकों को नया वाहन खरीदने के लिए सरकार ने कुल कीमत में पांच प्रतिशत की छूट देने के निर्देश ऑटोमोबाइल कंपनियों को दिए हैं। 
  7.  केंद्रीय बजट 2021-22 में घोषित नई स्क्रैपिंग नीति में निजी वाहनों के लिए 20 साल बाद फिटनेस  परीक्षण अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं वाणिज्यिक वाहनों के लिए यह अवधि 15 साल की रहेगी। 
  8.  नई स्क्रैपिंग पॉलिसी के अंतर्गत 15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों का डी-पंजीकरण किया जाएगा। 
  9. इस नीति के लागू होने के साथ ही देश में अनेक युवा बेरोजगारों को स्टार्टअप शुरू करने से रोजगार के अवसर मिलेंगे। 
  10.  पुराने वाहनों के स्क्रैप होने से रिसायकल करने के लिए कच्चे माल और चिप की समस्या से वाहन निर्माता कंपनियों को निजात मिलेगी। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top