टाटा मोटर्स मीडियम, हैवी, इंटरमीडिएट एवं लाइट कमर्शियल व्हीकल रेंज ऑर्डर में शामिल
भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहनों की बड़़ी खेप की डिलीवरी करेगी। बता दें कि कंपनी ने वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड इस डिलीवरी के लिए ऑर्डर प्राप्त कर लिया है। वीआएल लॉजिस्टिक्स भारत में अपनी चेन के विस्तार के लिए छोटे और बड़े इन दोनो प्रकार के वाहनों को शामिल कर रही है। वहीं इस ऑर्डर में टाटा मोटर्स के मीडियम एंड हैवी कमर्शियल व्हीकल (HCV) और इंटरमीडिएट एवं लाइट कमर्शियल व्हीकल रेंज के वाहन शामिल हैं जो पूरे भारत में कंपनी के लॉजिस्टिक्स ऑपरेशंस के लिए उपयुक्त हैं। वाहनों को बेहतर सुगमता, उच्च ईंधन दक्षता और स्वामित्व की कम लागत के आधार पर चुना गया था, जो वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड को सक्षम बनाएगा। आइए, जानते हैं ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको बताते हैं टाटा मोटर्स को मिले वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड को सप्लाई जाने वाले हैवी कमर्शियल वाहनों की विशेषताएं और कंपनी इनसे होने वाले लाभ क्या-क्या हैं?
कुल लागत को कम करने में मददगार
यहां बता दें कि टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों को पावर ऑफ 6 डिजायन फिलोसोफी पर डिजाइन और इंजीनियर किया गया है। टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स में सर्वश्रेष्ठ ड्राइवेबिलिटी, संचालन की कुल लागत, आराम और सुविधा एवं कनेक्टिीविटी प्रदान करता है। यह रेंज मानक फिटमेंट के साथ आती है जो अगली पीढ़ी के डिजिटल समाधान, अपटाइम को बढ़ाने और स्वामित्व की कुल लागत को कम करने में मदद करती है। इसके अलावा टाटा मोटर्स अपने वाणिज्यिक वाहनों के लिए पूरी सर्विस, इंश्योरेंस, एक्सीडेंटल, रिपेयर पैकेज भी प्रदान करती है। इसके अंतर्गत कंपनी अपने वाहनों के लिए ब्रेक डाउन, असिसटेंस, इंश्योरेंस, एक्सीडेंटल रिपेयर, एक्सटेंडेड वारंटी और रखरखाव से जुड़ी कई तरह की सेवाएं उपलब्ध करती है। इनमें से कई सेवाओं का ग्राहक अपने मन मुताबिक विस्तार कर सकते हैं।
वीआरएल के साथ उपयोगी साझेदारी की उम्मीद
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की ओर से वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड को उसके ऑर्डर पर 1300 वाणिज्यिक वाहनों की डिलीवरी पर कंपनी के कमर्शियल बिजनेस यूनिट के उपाध्यक्ष सेल्स एंड मार्केटिंग राजेश कौल ने कहा है हमें वीआरएल लॉजिस्टिक लिमिटेड से 1300 वाहनों का प्रतिष्ठित ऑर्डर मिलने की खुशी है। उन्हे विश्वास है कि टाटा मोटर्स के वाहन पूरी तरह से सुरक्षित और भरोसेमंद साबित होंगे। टाटा मोटर्स में हम अपने वाहनों को स्वामित्व की न्यूनतम कुल लागत की पेशकश करनेे का प्रयास करते हैं। कंपनी का व्यापक सेवा नेेटवर्क देश के सभी कोनों में उद्योग मेें सर्वश्रेष्ठ सेवा समर्थन सुनिश्चित करता है। हम वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के साथ एक उपयोगी साझेदारी की आशा करते हैं।
देश में टाटा मोटर्स का पोर्टफोलियो बढ़ेगा
बता दें कि टाटा मोटर्स को कर्नाटक स्थित सरफेस लॉजिस्टिक्स कंपनी वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड से मिले 1300 वाणिज्यिक वाहनों के ऑर्डर से कंपनी को अपने वाहन बेड़े के पोर्टफोलियो का विस्तार करने में भी मदद मिलेगी। इससे टाटा मोटर्स के मीडियम एंड हैवी कमर्शियल व्हीकल और इंटरमीडिएट एवं लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) रेंज के वाहन शामिल हैं जो पूरे भारत में कंपनी के लॉजिस्टिक्स ऑपरेशंस के लिए उपयुक्त हैं। वहीं कंपनी का यह भी मानना है कि वाहनों को सुगमता, उच्च ईंधन दक्षता एवं स्वामित्व की कुल कम लागत के आधार पर चुना गया था। इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट राजेश कौल ने कहा है कि हमारे वाहन अपने संचालन के लिए बहुत अच्छा मूल्य लाएंगे। कंपनी अपने वाहनों की कुल लागत की पेशकश करने के लिए इंजीनियरिंग पर पूरा ध्यान देती हैै।
टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहनों पर 7500 करोड़ रुपये का करेगी निवेश
बता दें कि भारत में कमर्शियल व्हीकल्स बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स अपने वाणिज्यिक कारोबार का विस्तार करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने आगामी 4-5 वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय के विस्तार के लिए करीब 1 अरब अमरीकी डॉलर यानि 7,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बनाई है। इसके तहत कमर्शियल व्हीकल्स व्यवसाय का फिर से नया रोडमैप तैयार किया जाएगा। कंपनी की प्लानिंग है कि आने वाले समय में निर्मित इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन आर्किटेक्चर सीएनजी, एलएनजी और डीजल पावर ट्रेन को भी समायोजित करने में सक्षम होंगे।
रेंज को पूरा करने के लिए रहेगा फोकस
यहां आपको बता दें कि टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय की विस्तारित रेंज को पूरा करने के लिए अलग-अलग विकल्पों पर फोकस किया जा रहा है। इस संबंध में टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने कहा है कि मार्केट प्लेस में इलेक्ट्रिफिकेशन को लीड और ड्राइव करना चाहता है, जैसा कि पारंपरिक पावरट्रेन के साथ होता है। कंपनी इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन बिजनेस के तहत विस्तारित रेंज को पूरा करने के लिए छोटे कमर्शियल वाहनों और गैस आधारित ईंधन-सेल इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ छोटी दूरी की बैटरी से चलने वाले वाहनों के कई विकल्पों पर काम कर रहा है। आने वाले समय में सीएनजी के रुख में और तेजी आने की उम्मीद बनी हुई है। कंपनी वाहनों की पूरी रेंज और अनुप्रयोगों पर फिर से गौर कर रही है।
विपणन और बिक्री में सुधार
टाटा मोटर्स कंपनी की आगामी बड़ी योजना के अनुरूप इसके लिए बनाई गई योजना में नया रोडमैप तैयार किया जाएगा। वहीं टाटा मोटर्स द्वारा रॉयल एनफील्ड से जुड़े शुभरांशुसिंह और फोर्ड इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा जैसे वरिष्ठ पेशेवरों की मदद से वाहनों की बिक्री एवं विपणन इंटरफेस में सुधार किया जा रहा है। टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने यह भी कहा है कि इलेक्ट्रिक ओवर-डीजल के पक्ष में स्वामित्व की कुल लागत जल्द तय हो सकती है। यह सच है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को सीएनजी वाहनों से अधिक हासिल करने में अधिक समय लग सकता है। कई सीमेंट कंपनियां, खनन अनुप्रयोगों के लिए इलेक्ट्रिक ट्रकों की डिमांड कर रही हैं। कंपनी ने इसके समाधान पर काम करना शुरू कर दिया है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT