user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट नवंबर 2021, बिक्री में 25 प्रतिशत की वृद्धि

Posted On : 02 December, 2021

टाटा मोटर्स ने महिंद्रा के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा पैसेंजर व्हीकल्स बेचे 

भारत की शीर्ष वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की नवंबर 2021 की सालाना ग्रोथ शानदार रही है। कंपनी ने एक ओर कुल वाहन बिक्री में 25 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है वहीं महिंद्रा कंपनी के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा पैसेंजर वाहनों का विक्रय करने में टाटा मोटर्स ने कामयाबी हासिल की। बता दें कि नवंबर 2021 के लिए टाटा मोटर्स की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऑटो प्रमुख के तौर पर 62,192 वाहन विक्रय किए जबकि नवंबर 2020 में यह बिक्री 49,650 इकाई थी। इस प्रकार वर्ष 2021 के नंवबर महीने में टाटा मोटर्स की कुल वाहन बिक्री में 25.26  प्रतिशत  का इजाफा हुआ। यहां जानते हैं कैसे टाटा मोटर्स ने पैसेंसर व्हीकल्स और कुल वाहन बिक्री में वृद्धि दर्ज कर नया कीर्तिमान बनाया है। 

टाटा मोटर्स की सालाना वाहन बिक्री पर एक नजर 

यहां बता घरेलू बिक्री  कि टाटा मोटर्स लगातार ग्रोथ हासिल कर रही है। टाटा मोटर्स की नवंबर 2020 में घरेलू वाहनों की बिक्री में 21 प्रतिशत साल -साल हिसाब से बढ़त प्राप्त की लेकिन अक्टूबर 2021 की बात करें तो कंपनी ने कुल 67,829 वाहनों की तुलना में 8.31 प्रतिशत कम व्हीकल्स विक्रय किए। अब यदि टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री की बात की जाए तो यह महिंद्रा की यात्री वाहनों की बिक्री से करीब 30 प्रतिशत अधिक है।  टाटा मोटर्स ने नवंबर 2021 में कुल घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में 38 इजाफा कर 29,778 इकाइयां विक्रय की।  

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 15 प्रतिशत अधिक रही 

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स ने नवंबर 2021 मेंं कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 15 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की और इस अवधि में 32,245 वाणिज्यिक वाहन बेचे। वहीं नवंबर 2021 में ही मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहन जैसे ट्रक, बस आदि वाहनों की सेल 6,340 इकाइयों की तुलना में 9,505 इकाइयों की रही। इसके अलावा पैसेंजर वाहनों की श्रेणी में कंपनी के आंतरिक दहन इंजन वाहन की बिक्री नवंबर 2021 में 32 प्रतिशत से बढ़ कर 28,027 इकाईहो गई जो नवंबर  2020 में 21,228 इकाई थी। इलेक्ट्रिक वाहन खंड में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री नवंबर 2020 में 413 के मुकाबले 324 प्रतिशत बढ़ कर 1,,751 इकाई हो गई। 

टाटा मोटर्स  ने नवंबर  में 38 प्रतिशत ज्यादा यात्री वाहन बेचे 

यदि टाटा मोटर्स की एक और उपलब्धि बात करें तो कंपनी से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार टाटा के यात्री वाहनों की बिक्री में नवंबर 2021 में 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई। टाटा मोटर्स ने इस अवधि में 29,778 यात्री वाहन विक्रय किए वहीं वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 15 प्रतिशत बढ़ गई। 

महिंद्रा के घरेलू वाहनों की बिक्री में वृद्धि 

बता दें कि टाटा मोटर्स के अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी पिछले महीने पीवी बिक्री में वृद्धि दर्ज कराई। महिंद्रा के यात्री वाहन खंड की बिक्री नवंबर 2021 में 19,458 वाहनों की रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय नकरा के अनुसार एसयूवी में हमारी वृद्धि नवंबर महीने में 8 प्रतिशत के साथ जारी है। इसके अलावा एसयूवी, पिकअप और स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स के उत्पाद के क्षेत्र में मांग मजबूत बनी हुई है। निर्यात में गति 90 प्रतिशत के साथ जारी है। कंपनी का यह भी कहना है कि सेमी कंडक्टर से संबंधित पुर्जों की आपूर्ति उद्योग के लिए एक चुनौती बनी बनी हुई है। इसके समाधान के लिए उचित कदम उठा रहे हैं। 

जानें, टाटा मोटर्स के बारे में

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स भारत में व्यावसायिक वाहन निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनी है। इसका पुराना नाम टेल्को था। यह टाटा समूह की ही ब्रांड है। टाटा मोटर्स भारत में जमशेदपुर, पुणे  और लखनऊ सहित कई शहरों में अपने संयंत्र स्थापित किए हुए है। इसके संस्थापक जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा हैं। टाटा मोटर्स कंपनी की स्थापना 1945 में मुंबई में हुई थी। इसकी सहयोगी संस्थाएं जैगुआर, लैंड रोवर आदि हैं। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram- https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us