user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा सिग्ना 3125 ट्रक : 31 टन जीवीडब्ल्यू वाला बाहुबली ट्रक

Posted On : 04 June, 2023

जानें, टाटा सिग्ना 3125 ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टाटा मोटर्स की सिग्ना सीरीज को काफी ज्यादा पंसद किया जाता है। इस सीरीज में आपको ट्रक, टिपर, ट्रेलर और ट्रांजिट मिक्सर देखने को मिल जाते है। सिग्ना सीरीज में आने वाले व्हीकल पावरफुल इंजन और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आते हैं। भारत में टाटा सिग्ना सीरीज के ट्रकों की अक्सर डिमांड देखने को मिलती है, इस सीरीज के ट्रकों में बेहतर माइलेज और लेटेस्ट फीचर्स आते हैं, जो बिजनेस को प्रॉफिटेबल बनाए रखते हैं। भारतीय वाणिज्यिक वाहन बाजार में वैसे तो टाटा सिग्ना सीरीज के कई ट्रक मौजूद है, लेकिन अगर हम इस सीरीज के सबसे बेस्ट ट्रक की बात करें, तो इसमें सबसे पहला नाम टाटा सिग्ना 3125 ट्रक का आता है। टाटा मोटर्स के इस ट्रक में आपको काफी अच्छा माइलेज देखने को मिल जाता है और यह ट्रक 31 टन में आता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको टाटा सिग्ना 3125 ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।

टाटा सिग्ना 3125 ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स

टाटा मोटर्स के इस ट्रक में आपको 6 सिलेंडर वाला Cummins 6.7L BS6 Phase 2 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 250 हॉर्स पावर जनरेट करता है। इस ट्रक की अधिकतम टॉर्क 950 NM है, जो इसे कठिन और चुनौतीपूर्ण रास्तों पर चलने के लिए पर्याप्त बनाती है। टाटा सिग्ना 3121 ट्रक में आपको काफी अधिक पेलोड कैपेसिटी देखने को मिल जाती है और यह ट्रक 31,000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। इस ट्रक में आपको 365 लीटर क्षमता वाला बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जो बिना रुकावट आपके लंबे सफर को पूरा करता है। टाटा मोटर्स ने अपने इस ट्रक की अधिकतम स्पीड 80 KMPH रखी है। टाटा सिग्ना 3125 ट्रक को 6300 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। इस ट्रक के फ्रंट में आपको एक बड़ी विंडशील्ड के साथ डबल वाइपर देखने को मिल जाते हैं। कंपनी के ट्रक में SIGNA केबिन आता है, जिसमें आपको काफी अच्छा स्पेस मिल जाता है।

टाटा सिग्ना 3125 ट्रक के फीचर्स

टाटा सिग्ना 3125 ट्रक में G950 गियरबॉक्स आता है, इस ट्रक में Dry,Single Plate क्लच दिया गया है। इस ट्रक में आपको पार्किंग ब्रेक के साथ Drum ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। कंपनी के इस ट्रक में ड्यूल हेडलैम्पस के साथ इंडिकेटर्स आते हैं। टाटा के इस 10 चक्का ट्रक में 295/90 R20 फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं। कंपनी के इस ट्रक में आपको एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर्स के लिए सीट्स देखने को मिल जाती है। टाटा सिग्ना 3125 ट्रक को Leaf Spring फ्रंट सस्पेंशन और Bell Crank रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। कंपनी के इस ट्रक में आपको एयर कंडीशन, फॉग लाइट्स और टेलीमैटिक्स समेत कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जो इस ट्रक को बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ प्रॉफिटेबल भी बनाते हैं। टाटा मोटर्स अपने इस ट्रक के साथ 6 साल या 6 लाख किलोमीटर तक की वारंटी भी प्रदान कर रही है।

टाटा सिग्ना 3125 ट्रक का प्राइस

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों की सुरक्षा के साथ उनकी सुविधा का भी खास ख्याल रखती आई है। कंपनी ने लगभग अपने सभी कमर्शियल वाहनों का प्राइस किफायती रखा है। Tata Motors ने अपने इस टाटा सिग्ना 3125 ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 39.50 लाख से 46.50 लाख रुपये रखी है। अगर आपने इस ट्रक को पंसद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।

टाटा सिग्ना 3125 ट्रक से जुड़े कुछ FAQ!

Q. 1 टाटा सिग्ना 3125 ट्रक की कीमत क्या है?

Ans भारत में टाटा सिग्ना 3125 ट्रक का एक्स शोरूम प्राइस 39.50 लाख से 46.50 लाख रुपये है।

Q. 2 टाटा सिग्ना 3125 ट्रक का जीवीडब्ल्यू क्या है?

Ans कंपनी का यह ट्रक 31,000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है।

Q.3  टाटा सिग्ना 3125 ट्रक का व्हीलबेस साइज क्या है?

Ans टाटा मोटर्स के इस ट्रक को 6300 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

Q. 4 टाटा सिग्ना 3125 ट्रक कितने चक्के में आता है?

Ans इस ट्रक में 10 चक्के आते हैं, जिनमें 295/90 R20 फ्रंट और रियर टायर है।

Q. 5 टाटा सिग्ना 3125 ट्रक की अधिकतम टॉर्क कितनी है?

Ans टाटा सिग्ना 3125 ट्रक की अधिकतम टॉर्क 950 NM है। 

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us