user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : अप्रैल में 27,606 यूनिट सीवी बेचे अशोक लेलैड टोटल कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट : अप्रैल 2024 में 11,900 यूनिट्स बेचे इसुजु मोटर्स ने भारत में पेश किया अपना पहला लाइफस्टाइल पिकअप, जानें कीमत फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज

टाटा टी.16-अल्ट्रा: 11 टन पेलोड क्षमता वाला पावरफुल ट्रक

Posted On : 02 February, 2023

जानें, टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टाटा मोटर्स अपने बेहतरीन फीचर्स वाले वाहनों के लिए पहचाने जानी वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक है। कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए किफायती कीमतों में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले वाहनों का निर्माण करती आई है। आज देश में कंपनी के मिनी ट्रक, पिकअप, ट्रक और ट्राजिंट मिक्सर आसानी से देखने को मिल जाते हैं। टाटा मोटर्स के ट्रक देश में बड़ी संख्या में इस्तेमाल में लिए जाते हैं क्योंकि इनकी मजबूती के साथ-साथ इन ट्रकों में कमाल का माइलेज भी देखने को मिलता है जो कमाई को बढ़ाने का काम करता है। वैसे तो कंपनी के कमर्शियल व्हीकल मार्केट में कई ट्रक मौजूद है, लेकिन यदि आपको एक ऐसे ट्रक की तलाश है जो कम दाम और ज्यादा पेलोड क्षमता प्रदान करता है तो इसके लिए टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक सबसे बेस्ट होगा। टाटा का यह ट्रक कमाल का माइलेज प्रदान करता है और इसकी पेलोड क्षमता भी 11 टन से ज्यादा है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की बात करेंगे।

टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स

टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक में आपको 4 सिलेंडर और 5L NG BS6 इंजन मिलता है जो 180 हॉर्स पावर जनरेट करता है। टाटा के इस ट्रक की अधिकतम टॉर्क 590 एनएम है। कंपनी के इस ट्रक में Single Plate Dry Friction Type, 352 mm Dia क्लच दिया गया है। टाटा के इस ट्रक में 160 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। यदि इसके पेलोड और GVW की बात करें, तो टाटा के इस ट्रक में 11100 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी और 16020 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है। टाटा मोटर्स अपने Tata T.16 Ultra Truck के साथ 6.5 kmpl का शानदार माइलेज देने का दावा करती है। इस ट्रक को आप  पार्सल एवं लॉजिस्टिक्स, फल और सब्जियां, फार्मा, कृषि उत्पाद, सीमेंट, एफएमसीजी, LPG सिलेंडर और व्हाइट गुड्स के लिए उपयोग में लिया जा सकता है।

टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक का बॉडी लुक

टाटा ने अपने इस ट्रक को काफी अच्छा लुक दिया है, पहली नजर में देखने वाला व्यक्ति इस ट्रक का दीवाना हो जाता है। इसके फ्रंट में आपको एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड देखने को मिलती है, जो डबल वाइपर के साथ है। इसके आगे की तरफ आपको काफी बड़े हैड लैंप देखने को मिल जाते हैं। वहीं इसके पीछे की ओर LED वाले टेल लैंप दिए गए हैं। टाटा 6 चक्का ट्रक में आपको 9 R 20 - 16PR फ्रंट और रियर टायर देखने को मिलते हैं। टाटा टी.16 अल्ट्रा ट्रक को 7495 एमएम लंबाई, 2440 एमएम चौड़ाई और 2630 एमएम ऊंचाई के साथ 3920 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। इस ट्रक में आपको ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर के लिए सीट देखने को मिलती है। 

टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक के फीचर्स

टाटा मोटर्स के इस ट्रक में आपको Integrated Hydraulic Power Steering देखने को मिलता है जो Tilt and telescopic होता है जिसे ड्राइवर अपनी सुविधा के अनुसार सेट कर सकता है। टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक में G750, Manual Synchromesh Gearbox 6 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। इस ट्रक में Graduated valve controlled spring brake chamber integral with rear brake पार्किंग ब्रेक के साथ Full S-cam Air Brakes, with ABS ब्रेक्स देखने को मिलते हैं। टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक को Parabolic leaf spring, hydraulic double acting shock absorbers फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptical leaf spring, hydraulic double acting shock absorbers रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। टाटा मोटर्स के इस ट्रक में रिवर्स पार्किंग असिस्टेंस सिस्टम, म्यूजिक सिस्टम और हाई स्पीड USB चार्जर और Fleet Edge- Connect Vehicle For optimum Operations जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिलते हैं। टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक में कंपनी ने नया Instrument Cluster दिया है, जिसमें Avg. फ्यूल इकोनॉमी इंडिकेटर + डिस्टेंस टू एम्प्टी, डिजिटल सर्विस रिमाइंडर, डिजिटल एयर एंड ऑयल Pressure gauges , Digital DEF Gauge,  डिजिटल बैटरी वोल्टेज इंडिकेटर, DPF Regeneration indicator , SCR System Fault Indicator, High Exhaust System Temperature indicator, Air Filer Clogged indicator , Low DEF indicator, Gear Shift Advisor, Power Take off Sign, 2 modes Fuel Economy Switch जैसी इंफॉर्मेशन दी गई है।

टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक का प्राइस

टाटा अपने सभी प्रोडक्ट्स को अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के अनुसार किफायती कीमतों और जबरदस्त मजबूती के साथ पेश करती है। Tata Motors ने अपने टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 23.56 लाख से 26.85 लाख रुपये रखी है। यदि आपने भी इस ट्रक को खरीदने का मन बना लिया है तो आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से इस ट्रक को आसानी से खरीद सकते हैं। 

टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक के वेरिएंट और कीमत

टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक में आपको 8 वेरिएंट देखने को मिलते है, जिनका जीवीडब्ल्यू 16020 किलोग्राम है।

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू कीमत
टाटा टी.16-अल्ट्रा 5300/एचएसडी 16020 ₹ 23.56 - 24.84 लाख
टाटा टी.16-अल्ट्रा 4920/एचएसडी 16020 ₹ 23.56 - 24.83 लाख
टाटा टी.16-अल्ट्रा 4530/एचएसडी 16020 ₹ 23.56 - 24.81 लाख
टाटा टी.16-अल्ट्रा 3920/कैब 16020 ₹ 23.56 - 24.76 लाख
टाटा टी.16-अल्ट्रा 4920/कैब 16020 ₹ 23.56 - 24.81 लाख
टाटा टी.16-अल्ट्रा 5300/कैब 16020 ₹ 23.56 - 24.78 लाख
टाटा टी.16-अल्ट्रा 3920/एचएसडी 16020 ₹ 23.56 - 24.74 लाख
टाटा टी.16-अल्ट्रा 4530/कैब 16020 ₹ 23.56 - 24.79 लाख

टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक का प्राइस क्या है?
Ans भारत में टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 23.56 लाख से 26.85 लाख रुपये रखी गई है।

Q.2 टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक का माइलेज क्या है?
Ans टाटा मोटर्स के इस ट्रक में आपको 6.5 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।

Q.3 टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक की पेलोड क्षमता क्या है?
Ans टाटा कंपनी के इस ट्रक की पेलोड कैपेसिटी 11100 किलोग्राम है।

Q.4 टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक का जीवीडब्ल्यू 16020 किलोग्राम है।

Q.5 टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक का व्हीलबेस साइज क्या है?
Ans टाटा टी.16-अल्ट्रा ट्रक को 3920 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us