user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार

टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर: अब स्टाइल के साथ करें अपना काम

Posted On : 10 January, 2023

टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी

टाटा मोटर्स (टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड) सालों से अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुसार अपने प्रोडक्ट्स को अपडेट करती आई है। आज देश में सबसे ज्यादा टाटा  (Tata) के कमर्शियल व्हीकल का इस्तेमाल किया जा रहा है। आपको बता दें टाटा मोटर्स मिनी ट्रक (Mini Truck), पिकअप (Pickup), टेंपो ट्रैवलर (Tempo Traveller), ट्रक, ट्रेलर  (Treller) और ट्रांजिट मिक्सर (Transit Mixer) का निर्माण करता है। यदि आप किसी ऐसे वाहन की तलाश में है जिसकी मदद से आप कम से कम लागत में खुद का कारोबार शुरू कर पाएं तो इसके लिए टाटा के टेंपो ट्रैवलर काफी अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। पैसेंजर व्हीकल के रूप में आप आसानी से टेंपो ट्रैवलर के जरिए बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं। इनका प्राइस भी ज्यादा नहीं होता और इनको ऑपरेट करना भी काफी आसान होता है। भारत की कमर्शियल व्हीकल मार्केट में वैसे तो टाटा के कई टेंपो ट्रैवलर मौजूद है लेकिन दिनों सबसे चर्चित टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर है। इस टेंपो ट्रैवलर में आपको काफी अच्छा माइलेज, लेटेस्ट फीचर्स और आरामदायक सीट्स देखने को मिलती है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर (Tata Winger Cargo Tempo Traveller) के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।

टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर के स्पेसिफिकेशन्स

टाटा मोटर्स के पॉपुलर टेंपो ट्रैवलर में आपको 4 सिलेंडर और टाटा 2.2 लीटर के साथ 98.56 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है, इसकी अधिकतम टॉर्क 200 NM है। टाटा के इस टेंपो ट्रैवलर में आपको 60 Ltr. का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। विंगर कार्गो टेंपो टैवलर (Closed Delivery Van) में पेलोड कैपेसिटी 1680 किलोग्राम दी गई है। इसके अलावा यदि इसके जीवीडब्ल्यू की बात करें तो इस टाटा टेंपो ट्रैवलर का जीवीडब्ल्यू 3490 किलोग्राम है। टाटा मोटर्स अपने इस टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर के साथ 14 kmpl का शानदार माइलेज देने का दावा करती है। इस टेंपो ट्रैवलर की अधिकतम स्पीड 80 kmph है।

टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर बॉडी लुक

टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर का बॉडी लुक देखने काफी प्रीमियम लगता है जिसे पहली नजर में देखने वाला व्यक्ति पसंद कर बैठता है। इस टेंपो ट्रैवलर के फ्रंट में आपको एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड के साथ में 2 वाइपर देखने को मिलते हैं। टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर (Closed Delivery Van) को 5458 एमएम लंबाई, 1905 एमएम चौड़ाई और 2460 एमएम ऊंचाई के साथ 3488 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। टाटा का ये टेंपो ट्रैवलर 4 चक्के (Four Wheeler) में आता है जिसमें 195 R 15 LT फ्रंट टायर और 195 R 15 LT रियर टायर होते हैं। टाटा विंगर कार्गो में आपको 270 डिग्री तक खुलने वाले पिछले दरवाजे मिल जाते हैं। इस टेंपो ट्रैवलर में आप आसानी से लोडिंग अनलोडिंग कर सकते है। इसके अलावा इस टाटा के इस व्हीकल में आपको कार जैसा इंटीरियर देखने को मिलता है, इसमें ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर की सीट्स दी गई है।

टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर के फीचर्स

टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर में आपको काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसमें पावर स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। इस टेंपो ट्रैवलर में पार्किंग ब्रेक के साथ Hydraulic Brakes दिए गए है। टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर को McPherson Strut with coil spring फ्रंट सस्पेंशन और Parabolic leaf spring with hydraulic telescopic shock absorbers रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। इसमें Single plate dry friction - 215 dia क्लच दिया गया है, टाटा के इस टेंपो ट्रैवलर में मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।

टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर प्राइस 2023

टाटा मोटर्स कम से कम कीमत में अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त माइलेज वाले वाहन लॉन्च करती है। कंपनी ने हमेशा अपने उपभोक्ता की सुरक्षा और सुविधा का खास ख्याल रखा है। TATA Motors ने टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर की एक्स शोरूम कीमत 13.30 लाख से 14.05 लाख रूपये रखी है। यदि आपने इस टेंपो ट्रैवलर को खरीदने का मन बना लिया है और आप इसे खरीदना चाहते है तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से इसे आसानी से खरीद सकते हैं।

टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर वेरिएंट और कीमत 2023

टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर में आपको 1 वेरिएंट देखने को मिलता है।
टाटा विंगर कार्गो 3488/कार्गो (Tata Winger Cargo 3488/Cargo Tempo Traveller) : कीमत 13.30 लाख से 13.80 लाख रूपये (एक्स शोरूम)

टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर का प्राइस 2023 क्या है?
Ans. कंपनी ने अपने इस टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर की एक्स शोरूम कीमत 13.30 लाख से 14.05 लाख रूपये रखी है।

Q.2 टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर का माइलेज क्या है?
Ans. टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में आपको 14 kmpl का शानदार माइलेज मिलता है।

Q.3 टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर की पेलोड क्षमता क्या है?
Ans. टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर में 1680 KG की पेलोड कैपेसिटी देखने को मिलती है।

Q.4 टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans.  टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर का 3490 KG जीवीडब्ल्यू है।

Q.5 टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर की इंजन क्षमता क्या है?
Ans. इस टेंपो ट्रैवलर में आपको 4 सिलेंडर और टाटा 2.2लीटर के साथ 98.56 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है, इसकी अधिकतम टॉर्क 200 NM है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us