user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : अप्रैल में 27,606 यूनिट सीवी बेचे अशोक लेलैड टोटल कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट : अप्रैल 2024 में 11,900 यूनिट्स बेचे इसुजु मोटर्स ने भारत में पेश किया अपना पहला लाइफस्टाइल पिकअप, जानें कीमत फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ : ज्यादा सीटर, ज्यादा माइलेज और ज्यादा कमाई

Posted On : 23 December, 2022

जानें, टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो कई कंपनिया हैं जो अपने प्रोडक्ट्स के साथ बेहतरीन फीचर्स देने के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन यदि हम कीमत के साथ-साथ जबरदस्त फीचर्स और ज्यादा मजबूती वाले वाहनों की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम टाटा मोटर्स का ही आता है। आज देश में सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाले व्हीकल्स टाटा मोटर्स के हैं। भारत की कमर्शियल व्हीकल मार्केट में वैसे तो कई टेंपो ट्रैवलर मौजूद हैं लेकिन कम कीमत में ज्यादा माइलेज देना वाला टाटा मोटर्स (Tata Motors) का टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर ही है। आज हम आपको ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ (Tata Winger Tourist/Staff) टेंपो ट्रैवलर की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देने जा रहे हैं।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर की स्पेसिफिकेशन्स

टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर  (Tempo Travellers) में आपको 4 सिलेंडर और 2.2 L DICOR के साथ 100 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला दमदार इंजन देखने को मिलता है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 200 एनएम है। इस टेंपो ट्रैवलर में 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है और इसका जीवीडब्ल्यू 3230 किलोग्राम है। टाटा विंगर (Tata Winger) टेंपो ट्रैवलर में आपको अधिकतम 80 KMPH की स्पीड देखने को मिलती है। कंपनी अपने इस टेंपो ट्रैवलर के साथ 10.71kmpl का माइलेज देने का वादा करती है।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर सीट्स

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में आने वाले इस टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर में आपको पुश बैक सीट्स देखने को मिलती है। कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर की यदि सीट क्षमता की बात करें तो इसमें Driver + 12 Passenger की सीट दी गई है। इसके अलावा आप अपनी जरूरत के अनुसार इसके दूसरे वेरिएंट भी खरीद सकते है जिनमें 9 सीटर, 12 सीटर और 15 सीटर वाले टेंपो ट्रैवलर आपको देखने को मिलते है।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर का बॉडी लुक

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर को 5458mm लंबाई, 1905mm चौड़ाई और 2670mm ऊंचाई के साथ 3488mm व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। कंपनी ने अपने इस टेंपो ट्रैवलर को बेहद शानदार तरीके से डिजाइन किया है, इसे पहली नजर में देखने वाला व्यक्ति इसके लुक से आकर्षित हो जाता है। इस 4 चक्के टेंपो ट्रैवलर में 180 MM ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। कंपनी ने अपने इस टेंपो ट्रैवलर को अधिक ग्रेडेबिलिटी के साथ निर्मित किया है ताकि चढ़ाई वाले रास्तों पर इससे आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा इस टेंपो ट्रैवलर में अच्छे टर्निंग रेडियस का भी इस्तेमाल किया गया है ताकि तेज या धीमी रफ्तार के दौरान गाड़ी को घुमाने में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर के फीचर्स

टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में आपको Power Assisted Rack and Pinion स्टीयरिंग के साथ में TA 70 Synchromesh 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। इस टेंपो ट्रैवलर में पार्किंग ब्रेक के साथ Drum brakes ब्रेक दिए गए हैं। यदि इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आपको Mcpherson Strut with Coil Spring फ्रंट सस्पेंशन और Parabolic Leaf Spring, Hydraulic Telescopic Shock Absorber रियर सस्पेंशन देखने को मिलता है। टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर में Individual AC Vents, पुश बैक सीट, internal 1900mm roof height, मल्टीपल USB चार्जिंग Points और एक्स्ट्रा luggage स्पेस भी दिया गया है। इस टेंपो ट्रैवलर में Driver + 12 Passenger की सीट आपको देखने को मिलती है।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर प्राइस

टाटा मोटर्स अपने ग्रहकों की सुविधा के लिए कम से कम कीमत में अपने वाहन लॉन्च करती आई है। कंपनी ने अपने इस टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर की कीमत 15.21 से 16.20 लाख रूपये (एक्स शोरूम) रखी है। यदि आपने भी इसे खरीदने का मन बना लिया है तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर वेरिएंट और प्राइस

टाटा के इस टेंपो ट्रैवलर में आपको 3 वेरिएंट देखने मिलते हैं जिसमें…

टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर से जुड़े FAQ

Q.1 टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर की कीमत?
Ans. भारत में टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर की एक्स शोरूम कीमत 15.21 से 16.20 लाख रूपये रखी गई है।

Q.2  टाटा विंगर का माइलेज क्या है?
Ans. टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर के साथ कंपनी 10.71 kmpl का शानदार माइलेज देने का वादा करती है।

Q.3 टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर सीट क्षमता?
Ans. कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर में Driver + 12 Passenger की सीट आपको देखने को मिलती है।

Q.4 टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर इंजन क्षमता?
Ans. टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर में आपको 4 सिलेंडर और 2.2 L DICOR के साथ 100 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला दमदार इंजन देखने को मिलता है, जिसकी अधिकतम 200 एनएम टॉर्क है।

Q.5 टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर जीवीडब्ल्यू?
Ans.  टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर का जीवीडब्ल्यू 3230 KG है।

आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us