user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा योद्धा 2.0 (CNG) पिकअप Vs महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक (CNG) पिकअप

Posted On : 29 January, 2023

टाटा योद्धा 2.0 सीएनजी और महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक सीएनजी पिकअप की संपूर्ण तुलना

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टाटा मोटर्स और महिंद्रा कंपनी उन बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों में है, जो अपने उपभोक्ताओं के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले वाहनों को कम दाम में लॉन्च करती है। आज देश में इन दोनों ही कंपनियों के सबसे ज्यादा व्हीकल्स इस्तेमाल में लिए जा रहे हैं। यदि आप भी एक ऐसे वाहन की तलाश में है जिसकी मदद से कम समय में अधिक कमाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए पिकअप सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आपको बता दें पिकअप बड़े ट्रकों के मुकाबले आपको काफी सस्ते मिल जाते हैं और इनसे कई तरह के नए कारोबार की भी शुरूआत आसानी से की जा सकती है। भारत के कमर्शियल व्हीकल मार्केट में वैसे तो कई पिकअप है। लेकिन इन दिनों देश में सबसे ज्यादा चर्चित टाटा योद्धा 2.0 (CNG) पिकअप और महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक (CNG) पिकअप है। टाटा और महिंद्रा के पिकअप की डिमांड हमेशा बनी रहती है। इन दोनों पिकअप से मिलने वाला कमाल का माइलेज और ज्यादा पेलोड क्षमता आपके प्रॉफिट को भी बढ़ाता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम देश के इन दो पॉपुलर टाटा योद्धा 2.0 (CNG) पिकअप और महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक (CNG) पिकअप के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना करेंगे।

टाटा योद्धा 2.0 (CNG) Vs महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक (CNG) पिकअप के स्पेसिफिकेशन्स

भारत के इन दो बेस्ट CNG पिकअप के यदि स्पेसिफिकेशन्स का कंपेयर करें, तो टाटा Yodha Cng पिकअप में 2 सिलेंडर और Tata 2.2L CNG BS6 इंजन दिया गया है, जो 100 हॉर्स पावर जेनरेट करता है। योद्धा 2.0 CNG पिकअप की अधिकतम टॉर्क 240 एनएम है। वहीं महिंद्रा बोलेरो Maxitruck Cng पिकअप में आपको 4 सिलेंडर और एमएसआई 2500 सीएनजी के साथ 67 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला इंजन मिलता है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 178 एनएम है। टाटा मोटर्स के इस CNG पिकअप में 90L+90L+35L of water capacity लीटर वाला फ्यूल टैंक मिलता है। वहीं महिंद्रा के इस CNG पिकअप में आपको 146 लीटर वाला फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। यदि इनके पेलोड और जीवीडब्ल्यू का कंपेरिजन किया जाए, तो टाटा योद्धा 2.0 (CNG) पिकअप 1800 किलोग्राम की पेलोड कैपेसिटी और 3800 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू के साथ आता है। वहीं महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक (CNG) पिकअप में आपको 1150 किलोग्राम पेलोड क्षमता और 2750 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू देखने को मिलता है। महिंद्रा अपने इस महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक (CNG) पिकअप के साथ 17.7 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है। वहीं टाटा योद्धा 2.0 (CNG) पिकअप में फुल टैंक होने पर 500 से 600 km की रेंज मिलती है।

टाटा योद्धा 2.0 (CNG) Vs महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक (CNG) पिकअप का बॉडी लुक

टाटा और महिंद्रा के इन Cng पिकअप के यदि लुक का कंपेरिजन किया जाए, तो दोनों का लुक लगभग एक जैसा है। कंपनियों ने अपने इन पिकअप को काफी आकर्षक लुक दिया है, पहली नजर में देखते ही अधिकतर लोग इन्हें पसंद कर लेते हैं। इन दोनों ही पिकअप में आपको एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड के साथ 2 वाइपर देखने को मिलते हैं। टाटा योद्धा 2.0 सीएनजी पिकअप को 5350 एमएम लंबाई, 1860 एमएम चौड़ाई और 1810 एमएम ऊंचाई के साथ 3300 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। वहीं महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक सीएनजी पिकअप को 4855 एमएम लंबाई, 1700 एमएम चौड़ाई, 1725 एमएम ऊंचाई और 3150 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। दोनों ही पिकअप आपको 4 चक्के में देखने को मिलते हैं लेकिन इनके टायरों का साइज अलग अलग है। टाटा के इस पिकअप में 235/70R16 Tubeless Tyres with TPMS फ्रंट और रियर देखने को मिलते हैं। वहीं महिंद्रा का ये पिकअप 195/80 R15 LT फ्रंट और रियर टायर के साथ आता है। 

टाटा योद्धा 2.0 (CNG) Vs महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक (CNG) पिकअप के फीचर्स

कमर्शियल व्हीकल मार्केट के इन दो बेस्ट पिकअप के यदि फीचर्स की तुलना करें, तो टाटा योद्धा 2.0 CNG पिकअप में आपको Power Steering with Tiltable steering column स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। वहीं महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक सीएनजी पिकअप में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स मिलता है। टाटा के इस पिकअप में ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर के लिए सीट दी गई है। वहीं इस महिंद्रा पिकअप में ड्राइवर सीट के अलावा 1 पैसेंजर सीट मिलती है। टाटा योद्धा 2.0 सीएनजी पिकअप को Rigid Suspension with leaf spring & Shock absorber फ्रंट और रियर स्पेसंशन के साथ निर्मित किया गया है। वहीं महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक सीएनजी पिकअप Rigid Leaf spring suspension फ्रंट और रियर सस्पेंशन के साथ आता है।

टाटा योद्धा 2.0 (CNG) Vs महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक (CNG) पिकअप का प्राइस

टाटा मोटर्स और महिंद्रा कंपनी सालों से अपने ग्राहकों के लिए किफायती कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाले वाहन लॉन्च करती आई है। Mahindra & Mahindra ने अपने महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक सीएनजी पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 7.26 लाख से 7.65 लाख रुपये रखी है। वहीं Tata Motors ने टाटा योद्धा 2.0 सीएनजी पिकअप का प्राइस अभी जारी नहीं की है।

टाटा योद्धा 2.0 (CNG) Vs महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक (CNG) पिकअप के वरिएंट

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू  कीमत
महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक सीएनजी 3150/बीएस-VI  2700 ₹ 7.26 - 7.61 लाख 

टाटा योद्धा 2.0 CNG पिकअप में आपको कोई वेरिएंट देखने को नहीं मिलता है।

टाटा योद्धा 2.0 (CNG) Vs महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक (CNG) पिकअप से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 टाटा योद्धा 2.0 CNG और महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक CNG में अधिक सीट वाला पिकअप कौनसा है?
Ans इन दोनों पिकअप में से अधिक सीट वाला टाटा योद्धा 2.0 सीएनजी पिकअप है, इसमें ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर के लिए सीट मिलती है।

Q.2 टाटा योद्धा 2.0 CNG और महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक CNG में अधिक पेलोड वाला पिकअप कौनसा है? 
Ans इन दोनों कमर्शियल व्हीकल में अधिक पेलोड वाला टाटा योद्धा 2.0 सीएनजी पिकअप है, इसकी 1800 किलोग्राम की पेलोड कैपेसिटी है।

Q.3 टाटा योद्धा 2.0 CNG और महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक CNG में अधिक जीवीडब्ल्यू वाला पिकअप कौनसा है?
Ans कंपनियों के इन दोनों वाहनों में अधिक GVW वाला टाटा योद्धा 2.0 सीएनजी पिकअप है, इसका जीवीडब्ल्यू 3800 किलोग्राम है।

Q.4 टाटा योद्धा 2.0 CNG और महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक CNG में बड़े व्हीलबेस वाला पिकअप कौनसा है?
Ans इन दोनों पिकअप में बड़े व्हीलबेस वाला टाटा योद्धा 2.0 CNG पिकअप है, इसको 3300 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। 

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us