Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
20 अक्टूबर 2021

पहाड़ी रास्तों पर ट्रक चलाने के टिप्स आपके सफर को बनाएंगे आसान

By News Date 20 Oct 2021

पहाड़ी रास्तों पर ट्रक चलाने के टिप्स आपके सफर को बनाएंगे आसान

जानें, पहाड़ी रास्तों पर ट्रक ड्राइविंग की विशेष टिप्स 

यदि आप ट्रक डाइवर हैं तो आपको ट्रक चलाने का पूरा अनुभव होना चाहिए। कई बार ऐसे दुर्गम या पथरीले रास्तों से भी ट्रक लेकर गुजरना पड़ता है जहां कभी चढ़ाई तो कभी ढलान की ओर ट्रक चलाना पड़ता है। ऐसे में पल-पल ड्राइवर की जान को खतरा बना रहता है। लेकिन डरने की कोई बात नहीं यदि आप ड्राइविंग की यहां बताई गई टिप्स जान लेंगे तो आपको कठिन से कठिन पहाड़ी सडक़ों पर ट्रक चलाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। आइए, आपको बताते हैं कैसे ट्रक ड्राइवर पहाड़ी सडक़ों को चीरते हुए अपना सीना ताने ट्रक चला कर बेस्ट ट्रक ड्राइवर बन सकते हैं। 


पहाड़ी सडक़ों पर ट्रक ड्राइविंग की ये है खास तरकीब

यहां बता दें कि कई साल पहले श्नाइडर की सुरक्षा टीम ने ओरेगॉन के इमिग्रेट हिल के 6 प्रतिशत ग्रेड पर डीटी 12 ऑटोमेटेड मैन्युअल टांसमिशन का परीक्षण करने के लिए फ्रंटलाइनर की इंजीनियर टीम के साथ सहयोग किया था। इस तरह शून्य से 90 डिग्री तापमान में ब्रेक पर हीट सेंसर के साथ पहाड़ी पर करीब तीन दर्जन ट्रिप के बाद पहाड़ी सडक़ों पर ट्रक ड्राइविंग की ये तरकीब आपको ट्रक जंक्शन पर उपलब्ध हो रही है। 


पहाड़ों में ट्रक चलाते समय रखें विशेष सावधानी 

यदि आप पहाड़ी रास्तों पर ट्रक चला रहे हैं तो इसकी ड्राइविंग में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यह ध्यान रखना जरूरी है कि इन ट्रकों में वास्तव में एक स्वचालित ट्रांसमिशन होता है जो अभी भी तकनीक के साथ एक मैन्युअल ट्रांसमिशन है, यह अधिकांश स्थानांतरण को स्वचालित करता है। यह दोनो ही तरह से अच्छा है। पहाड़ी रास्तों पर इसके उपयोग में ध्यान रखें कि ऑटो नियंत्रण में रहें। स्वचालित ट्रांसमिशन पर ही निर्भर नहीं रहें मेन्युअल कंट्रोल रखें ताकि कोई हादसा नहीं हो सके।


पहाड़ी रास्तों पर सुरक्षित ट्रक ड्राइविंग के सबसे खास टिप्स

यहां बता दें कि पहाड़ी रास्ते काफी कठिन होते हैं, ऐसी सडक़ों पर ट्रक चलाते समय विशेष सावधानी के साथ ही ट्रक चलाने की ट्रिक आनी चाहिए। कहां ब्रेक लगाना जरूरी है, कहां गियर बदलना है, कैसे ढलान में गति को कंट्रोल करें और कैसे चढ़ाई की ओर आगे बढ़ें? इन सभी बातों के लिए ट्रक ड्राइवरों को कई जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार हैं-: 

  • जब आप पहाड़ी सडक़ मार्ग पर ट्रक लेकर जा रहे हों तो उचित गति से आरंभ करें। इसमें किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं बरतें। 
  • यदि आप पहाड़ से बहुत तेजी से नीचे ट्रक ड्राइव करते हुए आ रहे हैं तो संभल पाना मुश्किल होता है ऐसे में आपको चाहिए कि शुरू करने से पहले गति धीमी करें। 
  • पहाड़ी मार्ग पर ट्रक में क्षमता से अधिक भार लोड नहीं करें, हो सके तो क्षमता से कम लोडिंग करें। ध्यान रखें कि भारी भार ट्रक के इंजन की क्षमता को भी प्रभावित करता है। 
  • पहाड़ी रास्तों पर ट्रक की उन सभी लाइटों को ऑन कर लें जो खतरे का संकेत देती हैं। यदि आप निर्धारित गति से नीचे उतर रहे हैं तो आप अपनी सुरक्षा और अपने आसपास के वाहनों की सुरक्षा के लिए अपने खतरों से दूसरों को भी सावधान कर सकते हैं। 
  • अच्छी कर्षण स्थितियों में डिसेंट मोड का उपयोग करें। बता दें कि एएमटी वाले अधिकांश फ्रंटलाइनर ट्रकों में एक डिसेंट मोड होता है जिसे विशेष रूप से पर्वतीय ग्रेड पर ड्राइवरों की मदद करने के लिए डिजायन किया जाता है। 
  • पहाड़ी सडक़ पर ट्रक को सक्रिय करने के लिए मैन्युअल रूप से इंजन ब्रेक को सक्रिय स्तर पर शिफ्ट करें, फिर क्रूज नियंत्रण को वांछित अवरोही गति पर सेट करें। 
  • डिसेंट मोड ट्रक को वांछित गति के पास रखने के लिए काम करता है इसलिए इसका उपयोग जरूरत पडऩे पर अवश्य करें। 
  • पथरीली रास्तों पर ट्रक को डाउनशिफ्ट करने के लिए शिफ्ट पैडल का उपयोग किया जा सकता है, यदि इंजन आरपीएम एक स्पीड बैंड के भीतर है जो डाउनशिफ्ट की अनुमति देता है। 
  • यदि डिसेंट मोड ट्रक को वांछित गति से सीमा के भीतर नहीं रख पा रहा है तो ड्राइवर को चाहिए कि सर्विस ब्रेक के साथ रुक-रुक कर ब्रेक लगाए। 
  • पहाड़ पर यदि सडक़ गीली और बफीली या फिसलन भरी है तो इसमें डिसेंट मोड का कतई प्रयोग नहीं करें इससे टायरों पर घर्षण का नुकसान हो सकता है वहीं ट्रक फिसल सकता है। 


जानें, घुमावदार पहाड़ी रास्तों में किस गति पर चलाएं वाहन

  • भारत में अधिकांश पहाड़ी सडक़ें घुमावदार है। घुमावदार पहाड़ी रास्तों में वाहन चलाते समय वाहन की गति का विशेष ध्यान रखना चाहिए। 
  • वाहन की स्पीड को रास्ते के हिसाब से कम से ज्यादा करने की समझ आपमें होनी चाहिए।
  • घुमावदार या वक्रीय सडक़ों पर चढ़ाई के समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। 
  • पहाड़ी रास्तों में गाड़ी चलाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि गाड़ी को कम गति से चलाएं, जिससे बार-बार ब्रेक नहीं लगाना पड़े। बार-बार ब्रेक लगाने से ट्रक के टायरों पर विपरित असर पड़ता है। 
  • पहाड़ी रास्तों में उतरते समय गाड़ी की स्पीड पहले से ही कम लेनी चाहिए।
  • पहाड़ी रास्तों में सफर के दौरान ट्रक पर टायर की चेन लगाने का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-

FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us