10 टन ट्रक : लाखों लोगों की पसंद है ये दमदार ट्रक, जानिए कीमत और खासियत
देश की ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री का लगातार विस्तार हो रहा है। माल परिवहन की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर तरह के कमर्शियल व्हीकल मार्केट में उपलब्ध है। 10 टन के अंदर ट्रकों को अच्छा खासा पसंद किया जाता है। कम लागत में ज्यादा काम और ज्यादा फायदे के लिए 10 टन ट्रक काफी प्रसिद्ध है। 10 टन जीवीडब्ल्यू के अंदर ट्रक गांव, कस्बे, छोटे शहर और बड़े शहरों में माल परिवहन की बड़ी आवश्यकता को पूरा करते हैं। इन ट्रक में माल भाड़ा काफी लागत प्रभावी होता है जो हर बिजनेस के लिए काफी सूटेबल रहता है। ये ट्रक अपने मीडियम साइज के कारण अंतिम मील डिलीवरी को पूरा करने में सक्षम है। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको 10 टन के अंदर भारत के टॉप 5 ट्रकों की जानकारी दी जा रही है तो बने रहे हमारे साथ।
10 टन जीवीडब्ल्यू के अंदर खरीदे जाने वाले भारत के सर्वश्रेष्ठ ट्रक
भारत में 10 टन जीवीडब्ल्यू के अंदर खरीदे जाने वाले सर्वश्रेष्ठ टॉप 5 ट्रक इस प्रकार है :
-
अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर ट्रक
-
महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो ट्रक
-
टाटा टी.10 अल्ट्रा ट्रक
-
आयशर प्रो 2055के ट्रक
-
टाटा 710 एसएफसी ट्रक
1. अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर ट्रक
अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर ट्रक उन लोगों के लिए बेस्ट है जो प्रतिदिन ट्रांसपोर्टेशन के काम से जुड़े रहते हैं। यह ट्रक 7490 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू और 4579 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी के साथ आता है। इस ट्रक में 140 एचपी, 2953 सीसी और 4 सिलेंडर के साथ ZD30 Diesel with DDTi इंजन दिया गया है। 6 चक्का वाला यह ट्रक अपनी बेहतरीन माइलेज और कम कीमत से ट्रक मालिक को ज्यादा फायदा पहुंचाता है। अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर ट्रक की माइलेज 8.5 किमी प्रतिलीटर है। इसमें 90 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर ट्रक की कीमत 13.85 लाख रुपए से शुरू होकर 14.99 लाख रुपए तक है। यह एक्स शोरूम कीमत है, ऑन रोड कीमत आपके राज्य व शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
2. महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो ट्रक
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हल्के वाणिज्यिक वाहनों (LCV) की कैटेगरी में अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए महिंद्रा फुरियो सीरीज को लांच किया था। यह ट्रक लोड, माइलेज और प्रॉफिट के मामले में अपनी कैटेगरी में सबसे बेस्ट गाड़ी है। इस ट्रक में 80 एचपी, 2500 सीसी और 4 सिलेंडर वाला mDI Tech, 2.5 L BS6 इंजन दिया गया है। जीवीडब्ल्यू, पेलोड, माइलेज और कीमत में इस ट्रक का कोई मुकाबला नहीं है। महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो ट्रक का ग्रॉस व्हीकल वेट (GVW) 6950 किलोग्राम है। यह ट्रक 4075 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी के साथ लास्ट माइल डिलीवरी को पूरा करने में सामर्थ्यवान है। इस ट्रक की अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रतिघंटा है और माइलेज 9-10 किमी प्रतिलीटर है। इसमें 60 लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है। महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो ट्रक की कीमत छोटे और मध्यम व्यापारियों के अनुकूल है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 15.11 लाख रुपए से शुरू होकर 16.15 लाख रुपए तक है। ऑन लाइन कीमत जानने के लिए ट्रैक्टर जंक्शन पर विजिट अवश्य करें।
3. टाटा टी.10 अल्ट्रा ट्रक
टाटा टी.10 अल्ट्रा ट्रक कम कीमत में शानदार पेलोड कैपेसिटी के साथ आता है। इस ट्रक का उपयोग वैक्सीन, सिलेंडर, रेफ्रीजीरेटर कंटेनर, फार्मास्युटिकल्स के साथ-साथ खाद्य सामग्री जैसे अंडे, दूध और ताजा कृषि उत्पाद आदि लाने ले जाने के लिए किया जा सकता है। 6 चक्का वाला यह ट्रक 123 एचपी, 3300 सीसी के शक्तिशाली इंजन से लैस है। टाटा टी.10 अल्ट्रा ट्रक का जीवीडब्ल्यू 9600 किलोग्राम है। इस ट्रक में 160 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। आप सिंगल फ्यूलिंग में लंबी यात्रा को पूरी कर सकते हैं। व्हील बेस, ग्राउंड क्लीयरेंस और मिनिमम टर्निंग रेडियस क्रमश : 3310 एमएम, 189 एमएम और 5400 एमएम है। टाटा टी.10 अल्ट्रा ट्रक की कीमत 10.70 लाख से 12.78 लाख रुपए के बीच है। यह एक्स शोरूम कीमत है। इसकी ऑन रोड कीमत आपके राज्य व शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
4. आयशर प्रो 2055के ट्रक
आयशर प्रो 2055के ट्रक एलसीवी कैटेगरी में भारत का एक लोकप्रिय ट्रक है। यह ट्रक 5490 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू और 2626 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी के साथ आता है। आयशर प्रो 2055के ट्रक की इंजन कैपेसिटी की बात करें तो इस ट्रक में 100 एचपी, 2000 सीसी और 3 सिलेंडर के साथ E366-75 kW-बीएस-6 इंजन दिया गया है। इस ट्रक की अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है। 8 से 10 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने वाले इस शक्तिशाली ट्रक में 60 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। यह ट्रक 285 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। आयशर प्रो 2055के ट्रक की कीमत 13.71 लाख रुपए से 14.46 लाख रुपए तक है। यह इसकी एक्स शोरूम कीमत है। आयशर प्रो 2055के ट्रक की ऑन रोड कीमत जानने के लिए ट्रक जंक्शन विजिट करें।
5. टाटा 710 एसएफसी ट्रक
टाटा 710 एसएफसी ट्रक का भारत में प्रभावी ग्राहक बेस है। इस ट्रक में 100 एचपी, 2956 सीसी और 4 सिलेंडर वाला 4SPCR बीएस 6 इंजन दिया गया है। यह ट्रक ज्यादा बड़े लोडिंग एरिया के साथ आता है। आप ज्यादा माल का परिवहन आसानी से करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। कंपनी इस ट्रक पर 3 साल या 3 लाख किलोमीटर की वारंटी देती है। टाटा 710 एसएफसी ट्रक का जीवीडब्ल्यू 7490 किलोग्राम, पेलोड कैपेसिटी 4000 किलोग्राम और कर्ब वेट 2640 किलोग्राम है। इस ट्रक से लंबी दूरी का माल परिवहन किफायत के साथ किया जा सकता है, क्योंकि इसमें 120 लीटर का डीजल टैंक दिया गया है। इसकी माइलेज 9 किलोमीटर प्रतिघंटा है। 6 चक्का वाले टाटा 710 एसएफसी ट्रक की कीमत 16.63 लाख से 17.38 लाख रुपए के बीच है। यह इसकी एक्सशोरूम कीमत है। टाटा 710 एसएफसी ट्रक की ऑन रोड कीमत आपके राज्य व शहर के अनुसार भिन्न हो सकती है।
यहां, आपको भारत में 10 टन कैपेसिटी में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 ट्रक की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी दी गई है। कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए हमेशा बने रहे ट्रक जंक्शन के साथ।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT