user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार

ट्रेलर्स: जानें, कैसे और कहां होता है इनका इस्तेमाल

Posted On : 05 January, 2023

भारत में 2023 में ट्रेलर्स की डिमांड कैसी रहेगी ?

भारत में ट्रक की दुनिया बहुत बड़ी है, यहां इंटरसिटी डिलीवरी के लिए थ्री व्हीलर्स, पिकअप और मिनी ट्रक इस्तेमाल होते हैं। इसके अलावा एक राज्य से दूसरे राज्यों में विभिन्न तरह की उपभोक्ता वस्तुओं सहित कंस्ट्रक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर सामग्री को लाने-ले जाने में टिपर्स एवं अन्य ट्रकों का उपयोग किया जाता है। वहीं कैरियर्स या ऑटो व्हीकल्स सहित कई प्रकार के अत्यधिक भारी सामानों की ढुलाई ट्रेलर से ही हो सकती है। ट्रेलर ट्रकों की वैरायटी में सबसे ज्यादा लंबाई वाले होते हैं। ट्रेलर्स 6 चक्के से लेकर 22 चक्के तक आते हैं। इनका जीवीडब्ल्यू 10 टन से लेकर 55 टन तक हो सकता है। चूंकि ट्रेलर्स एचसीवी सेगमेंट का एक ऐसा हैवी ड्यूटी प्रदान करने वाला वाहन है जो रेग्यूलर ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ा होता है, तो  ऐसे में कहां जा सकता है कि ट्रेलर्स की डिमांड 2023 में भी लगातार बनी रहेगी। आप यदि ट्रेलर खरीदना चाहते हैं तो यह मोटी कमाई के लिए ट्रक बिजनेस का सबसे बड़ा बादशाह साबित होगा। इसे आप 30 लाख रुपये से कम और 90 लाख रुपये या इससे अधिक एक्स शो रूम प्राइस रेंज के अंतर्गत अपनी मनपसंद ब्रांड में ले सकते हैं। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में ट्रेलर के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है, इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

जानें, ट्रेलर कैसे होता है तैयार ?

बता दें कि ट्रेलर एक वाहन कॉन्फिगरेशन है, इसमें एक अर्ध ट्रेलर को खींचने के लिए एक पावर यूनिट जोड़नी होती है। पावर यूनिट का यह डिजायन ही ट्रेलर को खींचने का माध्यम बनता है। इसके अलावा ट्रेलर को जोड़ने वाली शॉर्ट बॉडी ऑउटफिटेड मोड के साथ निर्मित की जाती है। यह इसकी लोड बॉडी पर ऑटो व्हीकल्स जैसी भारी वस्तुओं को चढ़ाने में सहायक होती है।

ट्रेलर्स खरीदने के क्या फायदे हो सकते हैं?

सामान्य तौर पर देखें तो जो काम भारी ट्रक नहीं कर सकते वह ट्रेलर ही कर सकता है। किसी भी ऑटोमोबाइल्स कंपनी यदि अपने कैरियर्स को एक शहर से दूसरे शहर या अन्य स्टेट में अपने डीलरों के शोरूम तक ट्रांसपोर्ट करना चाहती है तो उसे ट्रेलर की ही जरूरत होगी। आपके पास ट्रेलर होगा तो यह बिजनेस आपको मिल सकता है। ये कमर्शियल वाहन सड़कों पर आसानी से चलते हैं। ट्रेलर में अन्य कमर्शियल वाहनों की अपेक्षा माल जल्दी लोड और अनलोड किया जा सकता है।

ट्रेलर्स के इंजन की परफोर्मेंस  

ट्रेलर्स के इंजन की क्षमता काफी ज्यादा होती है। इनमें अक्सर कमिंस आईएसबीई टेक्नीक का इंजन आता है जो ज्यादा पावरफुल होता है। वहीं अन्य वाहनों की तुलना में ट्रेलर इंजन  ज्यादा टॉर्क बनाता है।

पॉपुलर ट्रेलर और मुख्य ब्रांड

भारतीय ट्रक बाजार में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ट्रेलर भारतबेंज 5528 टीटी (BharatBenz 5528TT), भारतबेंज 5228 टी (BharatBenz 5228T), भारतबेंज 5028 टी (BharatBenz 5028T), अशोक लेलैंड 5525 (Ashok Leyland 5525) और वोल्वो एफ एच 520 पुलर (Volvo FH 520 Puller) हैं। वहीं भारत में ट्रेलर निर्माता प्रमुख ब्रांड्स टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, महिंद्रा ,भारतबेंज, वोल्वो, आयशर, कमाज और एएमडब्ल्यू हैं।

ट्रेलर्स के बारे में अक्सर पूछे जाने सवाल इस प्रकार हो सकते हैं?

सवाल-1. ट्रेलर्स  की मुख्य उपयोगिता क्या होती है?
जवाब- ट्रेलर्स भारी भरकम सामान की ढुलाई और ऑटो व्हीकल्स के ट्रांसपोर्टेशन के लिए सबसे बेहतर कमर्शियल वाहन हैं।
 
सवाल-2. ट्रेलर्स से ट्रांसपोर्ट का सबसे अच्छा फायदा क्या है?
जवाब- इसमें अन्य कमर्शियल वाहनों की तुलना में माल जल्दी लोड और अनलोड किया जा सकता है।
 
सवाल-3. भारत में ट्रेलर्स की प्राइस रेंज 2023 क्या है?
जवाब- भारत में 30 लाख रुपये से कम और 90 लाख रुपये अधिक कीमत पर ट्रेलर खरीदे जा सकते हैं।
 
सवाल-4. भारत में ट्रेलर निर्माता प्रमुख ब्रांड्स कौन-कौनसी हैं?
जवाब- टाटा मोटर्स, भारतबेंज, अशोक लेलैंड, वोल्वो, आयशर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कमाज और एएमडब्ल्यू ।
 
सवाल-5. ट्रेलर कितनी जीवीडब्ल्यू तक आते हैं?  
जवाब- ट्रेलर्स की जीवीडब्ल्यू 10 टन से लेकर 55 टन तक हो सकती है।
 
सवाल-6 आप भारत में एक बेहतर ट्रेलर कैसे खरीद सकते हैं?
जवाब- इसके लिए ट्रक जंक्शन  की वेबसाइट पर विजिट करें।  यहां एक कि्लक में आपको ऑनलाइन ट्रेलर और अन्य ट्रकों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। आप ऑनलाइन खरीद या बेचान भी कर सकते हैं।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us