टीवीएस डीलक्स Vs पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा: स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत में कंपेरिजन
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में ऑटो रिक्शा की जबर्दस्त डिमांड रहती है। ऑटो रिक्शा एक ऐसा 3 व्हीलर वाहन है जो अंतिम मील डिलीवरी के लिए उपयुक्त वाहन के रूप में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। इसकी उपयोगिता दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। भारत में ऑटो रिक्शा निर्माता प्रमुख कंपनियों में टीवीएस और पियाजियो के नाम सालों से कस्टमर के लिए विश्वसनीय बने हुए हैं। टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) के ऑटो रिक्शा आधुनिक टेक्नॉलॉजी और नये इनोवेशन के साथ निर्मित किए जाते हैं और इनकी उच्च गुणवत्ता होती है। वहीं पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. के ऑटो रिक्शा भी एडवांस्ड टेक्नीक के साथ बेहतर क्वालिटी के साथ पेश किए जाते हैं। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में टीवीएस डीलक्स ऑटोरिक्शा और पियाजियो आपे सिटी ऑटोरिक्शा की स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत आदि के आधार पर तुलना की जा रही है। टीवीएस डीलक्स ऑटो रिक्शा का इंजन 10.46 एचपी पावर प्रदान करता है और इसे 1990 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा का इंजन 8.85 एचपी पावर है और यह 1920 एमएम के व्हीलबेस के साथ आता है। इन दोनों ही थ्री व्हीलर्स की माइलेज शानदार है। आप भी यदि कम बजट और छोटे स्तर पर ऑटो रिक्शा से अपना ट्रांसपोर्ट व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो इन दोनों की कंपयरिंग से अपना बेस्ट ऑटो रिक्शा चुन सकते हैं।
क्या है इन दोनो ऑटो रिक्शा के इंजन में अंतर ?
टीवीएस मोटर्स द्वारा निर्मित टीवीएस डीलक्स ऑटो रिक्शा1 सिलेंडर और 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड, एस आई-इंजन के साथ आता है, इससे अधिकतम 15.5 एनएम टॉर्क जनरेट होता है। इसमें 8.5+ 05 लीटर का (पेट्रोल) टैंक दिया गया है। इसके अलावा पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा का इंजन फोर्स एयर कूल्ड आता है। इसमें बीएस 6 एमिशन नोर्म्स विकल्प है, इसकी अधिकतम टॉर्क 14.8 एनएम है और इसका ईंधन टैंक 30 लीटर केपेसिटी का आता है।
गियरबॉक्स और ब्रेक्स
टीवीएस डीलक्स ऑटो रिक्शा और पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा के गियरबॉक्स और ब्रेक सिस्टम की बात करें, तो टीवीएस डीलक्स ऑटो रिक्शा में 4 फॉरवर्ड +1 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। यह ऑटो रिक्शा ड्रम और हाइड्रोलिक ब्रेक सिस्टम के साथ आता है। वहीं पियाजियो आपे ऑटो रिक्शा में Constant Mesh गियरबॉक्स विद हैंडल बार आता है। इस ऑटो रिक्शा में पार्किंग ब्रेक के साथ ड्रम ब्रेक भी दिए गए हैं।
ट्रांसमिशन और सस्पेंशन
टीवीएस डीलक्स ऑटो रिक्शा में कांस्टेंटमैश, फोर्क और कैम टाइप शिफ्ट मैकेनिज्म से ट्रांसमिशन होता है, जबकि पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा में मैन्युअली ट्रांसमिशन है। इसके अलावा टीवीएस डीलक्स ऑटो का फ्रंट सस्पेंशन हाइड्रोलिक डैंप और कॉइल सि्प्रंग के साथ सि्वंग् ऑर्म सस्पेंशन है। इसका रियर सस्पेंशन भी फ्रंट की तरह आता है। दूसरी ओर पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर विद हेलीकल कंप्रेशन सि्प्रंग विद डेंपर फ्रंट सस्पेंशन और Hydraulic Telescopic Shock Absorber with Rubber Compression Spring with Damper रियर सस्पेंशन आता है।
माइलेज में कौनसा ऑटो रिक्शा है आगे?
टीवीएस डीलक्स ऑटो रिक्शा और पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा की कंपेयरिंग यदि माइलेज के आधार पर की जाए तो इनमें ज्यादा माइलेज का ऑटो रिक्शा टीवीएस डीलक्स ही है। इसकी शानदार माइलेज 42.34 केएम/ केजी है। गौरतलब है कि यह ऑटो सीएनजी और पेट्रोल इन दोनो ही विकल्प में आता है। इसके अलावा पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा 36 kmpl की माइलेज प्रदान करता है।
केबिन और सीटिंग केपेसिटी
टीवीएस डीलक्स ऑटो रिक्शा का केबिन बॉडी कस्टमाइजेशन है। इसमे सेमी मोनोकॉक है। इसके केबिन में ड्राइवर के अलावा तीन व्यकि्तयों की सीटिंग केपेसिटी है। वहीं पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा का केबिन भी बॉडी केबिन है और यह पूरी तरह से ऑप्सन व्हीलर के साथ है। इसके केबिन में भी ड्राइवर के अलावा 3 सवारियों के बैठने की क्षमता है।
अन्य स्पेक्स एवं फीचर्स
इन दोनों ऑटो रिक्शा के कुछ ऐसे स्पेक्स और फीचर्स हैं जो इनको बेस्ट ऑटो बनाने में मदद करते हैं। इनमें टीवीएस डीलक्स ऑटो रिक्शा की ग्रेडेबिलिटी 10 प्रतिशत, कर्ब वेट 356 केजी और ग्राउंड क्लीयरेंस 169 एमएम है। दूसरी तरफ पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा की ग्रेडेबिलिटी 21.63 प्रतिशत, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम, कर्ब वेट 422 केजी आता है। टीवीएस डीलक्स ऑटो रिक्शा के फ्रंट टायर 4.00- 8, 7 एफ 6 पीआर एवं रियर टायर 4.00-8, 76 एफ 6 पीआर साइज में आते हैं। वहीं पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा में फ्रंट टायर 4.0- 8,4 पीआर, 70 ई और इसी साइज में रियर टायर आते हैं। ये दोनों ही ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर्स केटेगिरी में हैं।
कीमत तुलना
टीवीएस डीलक्स ऑटो रिक्शा की एक्स शोरूम प्राइस 1.20 लाख से 1.35 लाख रुपये है, जबकि पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा की एक्स शोरूम प्राइस 1.92 लाख से 1.99 लाख रुपये है। इस तरह से कीमत में टीवीएस डीलक्स ऑटो रिक्शा सस्ता है।
वेरिएंट्स
यहां बता दें कि टीवीएस डीलक्स ऑटो रिक्शा तीन वेरिएंट्स में आता है जो इस प्रकार है-
1.टीवीएस डीलक्स जेडएस+ एफआई - 4एस
2. टीवीएस डीलक्स एलएस+ एफआई -4एस
3. टीवीएस डीलक्स एलएस+ एफआई -4एस
वहीं पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा दो वेरिएंट्स में आता है। इसके ये वेरिएंट इस प्रकार हैं-
- पियाजियो आपे सिटी 3-सीटर/1920/सीएनजी
- पियाजियो आपे सिटी 3-सीटर/1920/एलपीजी
टीवीएस डीलक्स Vs पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा FAQ -
सवाल-1. टीवीएस डीलक्स ऑटो रिक्शा और पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा में मुख्य समानता क्या है?
जवाब- ये दोनो ही ऑटो रिक्शा ड्राइवर सीट के अलावा 3 सीटर्स केपेसिटी वाले हैं।
सवाल-2. टीवीएस डीलक्स ऑटो रिक्शा की ग्रेडेबिलिटी क्या है?
जवाब- टीवीएस डीलक्स ऑटो रिक्शा की ग्रेडेबिलिटी 10 प्रतिशत है।
सवाल- 3. पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा का इंजन कितना टॉर्क बनाता है?
जवाब- पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा का इंजन 14.8 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।
सवाल-4. टीवीएस डीलक्स ऑटो रिक्शा के इंजन के बारे में बताएं?
जवाब- इस ऑटो रिक्शा का इंजन 4 स्ट्रॉक, 1 सिलेंडर के साथ एयरकूल्ड, एसआई टेक्नीक के साथ आता है।
सवाल-5. पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा का व्हीलबेस क्या है?
जवाब- पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा 1920 एमएम व्हीलबेस में आता है।
सवाल-6. टीवीएस डीलक्स Or पियाजियो आपे सिटी ऑटो रिक्शा में कौनसा सस्ता है।
जवाब- इनमें टीवीएस डीलक्स ऑटो रिक्शा टीवीएस डीलक्स ऑटो रिक्शा सस्ता है, इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.20 लाख रुपये से 1.35 लाख रुपये है।
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT