user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार

TWU और यूलर मोटर्स के बीच साझेदारी, बेचेंगे 1000 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर

Posted On : 11 February, 2022

टीडब्ल्यूयू और यूलर मोटर्स के बीच समझौते से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा बढ़ावा

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को और अधिक बढ़ावा देने और इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए वित्त की उच्च लागत का समाधान करने के लिए देश की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी यूलर मोटर्स ने थ्री व्हील्स यूनाइटेड (TWU) के साथ साझेदारी की है। यूलर मोटर्स और TWU एक साल के भीतर 1,000 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की तैनातगी करेगा। यहां बता दें कि बंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक वाहन फाइनेंसर थ्री व्हील्स यूनाइटेड ने घोषणा की है कि उसने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता यूलर मोटर्स के साथ साझेदारी की है। इसके तहत वित्त वर्ष 2022-23 में दिल्ली एनसीआर, बंगलुरू, चैन्नई और हैदराबाद में 1,000 से अधिक इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स तैनात किए जाएंगे। यहां जानते हैं कि टीडब्ल्यूयू और यूलर मोटर्स के बीच हुआ यह समझौता ग्राहकों और कंपनी के लिए कितना फायदेमंद साबित होगा।

टीडब्ल्यूयू का यह रहेगा उद्देश्य 

यूलर मोटर्स के साथ TWU की साझेदारी का मुख्य मकसद यह है कि इससे कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के ड्राइवरों के लिए वित्त की उच्च लागत के मुद्दे को संबोधित करेगी जो इलेक्टिक मोबिलिटी को अपनाने के लिए एक प्रमुख बाधा है। इससे ईवीएस पर स्विच करने में भी मदद मिलेगी। वहीं कंपनी का लक्ष्य परिसम्पत्ति लागत के 100 प्रतिशत तक ऋण उपलब्ध कराना है। कंपनी का मानना है कि यह साझेदारी उसे आवश्यक वित्तीय समाधानों के साथ 3500 हाईलोड्स की ग्राहक आर्डर बुक की तेजी से तैनाती में मदद करेगी। 

प्रदूषण नियंत्रण की प्राथमिकता जारी रहेगी 

यहां बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से प्रदूषण नियंत्रण में सबसे ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में अनेक वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियां ईवी उत्पादन में तेजी ला रही हैं वहीं सरकार भी कई प्रकार की योजनाएं इसके प्रोत्साहन के लिए संचालित कर रही है। इसी कड़ी में यूलर मोटर्स ने पारिस्थितिकी तंत्र में अन्य खिलाडिय़ों के साथ साझेदारी को प्राथमिकता देना शुरू किया है। यूलर मोटर्स के संस्थापक और सीईओ सौरव कुमार ने कहा है कि भारत में इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन को अपनाने में तेजी लाने के लिए उनकी कंपनी की इसके लिए प्राथमिकता जारी रहेगी। 

बुनियादी ढांचे और रखरखाव में सहायता 

बता दें कि यूलर मोटर्स और टीडब्ल्यूयू मिल कर इलेक्ट्रिक कार्गो व्हीकल यूलर हाईलोड ईवी को अपनाने और उसे बढ़ावा देने की दिशा में काम करेंगे। टीवीडब्ल्यू कार्गो वाहन चालकों के लिए ईवी तिपहिया वाहनों पर स्विच करने के लिए आवश्यक वित्त पोषण समाधान प्रदान करेगा। यूलर चार्जिंग बुनियादी ढांचे, वाहनों के रखरखाव और सेवा तक पहुंच के साथ उनकी सहायता करेगा। 

अब तक 4,000 ऑटो रिक्शा वित्त पोषित 

यूलर मोटर्स एक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी है जो वाणिज्यिक खंड में कार्य कर रही है। इसने अब तक 4,000 इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को वित्त पोषित किया है। वहीं थ्री व्हील्स यूनाइटेड के प्लेटफार्म पर 50,000 से अधिक ड्राइवर हैं। इनके समाधान के लिए भी कंपनी प्रतिबद्ध है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us