user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

वॉल्वो अमेज़न को 20 हैवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रक करेगा डिलीवर

Posted On : 09 October, 2022

वॉल्वो 20 इलेक्ट्रिक हैवी ड्यूटी ट्रक करेगा डिलीवर, जानें,10 लाख से अधिक किलोमीटर की दूरी तय करने की उम्मीद

प्रमुख कमर्शियल वाहन निर्माताओं में शामिल वॉल्वो ट्रक्स कंपनी इस साल के अंत तक इलेक्ट्रिक हैवी ड्यूटी वाले 20 ट्रकों की डिलीवरी करेगी। यह डिलीवरी एमेजन कंपनी को की जाएगी। इन इलेक्ट्रिक ट्रकों के सालाना 10 लाख से अधिक किलोमीटर की दूरी तय करने की उम्मीद है। हाल ही जर्मनी के हनोवर में आयोजित iaa ट्रांसपोर्ट शो में किए गए परीक्षण के दौरान इन इलेक्ट्रिक ट्रकों की जांच के तहत रियर एक्सल को पूरी तरह से बिजली से ही चलाया गया। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको वॉल्वो ट्रक्स के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इसे अवश्य पढ़े और शेयर करें। 

जानें, अमेजॅन को सप्लाई किए जाने इलेक्ट्रिक ट्रक 

वॉल्वो ट्रक्स की घोषणा के मुताबिक 2022 के अंत तक वह अमेजॅन को 20 हैवी ड्यूटी वाले इलेक्ट्रिक ट्रक डिलीवर करेगा। इन ट्रकों की श्रृंखला में वॉल्वो एफएच, वॉल्वो एफएम और वॉल्वो एफएमएक्स ट्रक शामिल हैं। वहीं 2030 में बेचे जाने वाले सभी ट्रकों में 50 प्रतिशत बैटरी या ईंधन होंगे। या फिर सेल इलेक्ट्रिक। ये इलेक्ट्रिक हैवी ड्यूटी ट्रक 44 टन के कुल वजन पर काम कर सकते हैं। 

वॉल्वो इलेक्ट्रिक ट्रकों की व्यापक पेशकश 

आपको बता दें कि वॉल्वो ट्रक्स अपने पोर्टफोलियो के विस्तार के तहत इलेक्ट्रिक ट्रकों की रेंज को भी बढ़ाना चाहता है। कंपनी के अनुसार उसके पास बैटरी इलेक्ट्रिक ट्रकों की सबसे व्यापक पेशकश है। इसमें सीरियल प्रोडक्शन में छह अलग-अलग मॉडल हैं। इनकी बहुत ही शानदार माइलेज होती है। यह ट्रक इसी उद्देश्य को लेकर यह कंपनी इस साल के अंत तक 20 इलेक्ट्रिक ट्रक पेश करने जा रही है। इसके लिए इन ट्रकों के एक्सल का परीक्षण किया गया। 
क्या कहते हैं कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर जेसिका सैंडस्ट्रॉम ? 

वॉल्वो ट्रक्स में एसवीपी ग्लोबल प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेसिका सैंडस्ट्रॉम कहते हैं कि पूरी तरह इलेक्ट्रिक एक्सल का परीक्षण इन ट्रकों की सफलता है। इससे साफ होता है कि जल्द ही ट्रकों के लिए सार्वजनिक फास्ट चार्जर की भारी मांग होगी। 

कुछ वर्षों में कैब का उत्पादन शुरू करेगा वॉल्वो ट्रक्स

वॉल्वो ट्रक्स अगले कुछ वर्षों में ई- एक्सल के साथ ट्रक इंजन के ऊपर कैब का उत्पादन भी शुरू कर देगा। यह बैटरी इलेक्ट्रिक ट्रकों की मौजूदा लाइन का ही सब्सीट्यूट होगा।  वॉल्वो ट्रक्स में एसवीपी ग्लोबल प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेसिका सैंडस्ट्रॉम के अनुसार कुछ वर्षों में वॉल्वो आज की तुलना में लंबे मार्गों को कवर करने वाले ग्राहकों के लिए इस नये रियर ई- एक्सल को जोड़ देंगे। इसके बाद भारी माल वाहक इलेक्ट्रिक ट्रक सडक़ परिवहन के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। इन ट्रकों से 36 प्रतिशत तक घटेगा कार्बन प्रदूषण। 

वॉल्वो के इलेक्ट्रिक ट्रकों की रेंज के स्पेसिफिकेशंस 

यहां बता दें कि वॉल्वो ट्रक्स में विश्व के सभी  इलेक्ट्रिक ट्रकों की रेंज है। ये इस प्रकार हैं - 

 

  • इन्हे अलग-अलग परिवहन कार्यों के लिए डिजायन किया गया है।  
  • वॉल्वो एफएच, एफएम और एफएमएक्स इलेक्ट्रिक मॉडल में 44 टन तक का जीसीडब्ल्यू है। 
  • यूरोप में इनकी बिक्री जारी है और इस सीरीज का उत्पादन सितंबर 2022 में शुरू हो चुका है। 
  • शहरी क्षेत्रों में कचरा निस्तारण के लिए वॉल्वो एफएल और एफई इलेक्ट्रिक ट्रकों का निर्माण यूरोप में 2019 में शुरू हुआ था। 
  • उत्तरी अमेरिका के लिए वॉल्वो वीएनआर इलेक्ट्रिक का उत्पादन 2020 में आरंभ हुआ था। 

जानें, वॉल्वो ट्रक्स समूह के बारे में 

वॉल्वो ट्रक्स समूह दुनिया भर में पेशेवर ग्राहकों के लिए परिवहन का कंपलीट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराता है। इसका 130 देशों में 22,00 सर्विस प्वाइंट वाले डीलरों का नेटवर्क है। वॉल्वो ट्रक  विश्व के 13 देशों में असेंबल किए जाते हैं। वर्ष 2021 की बात करें तो दुनिया भर में 1,23000 वॉल्वो ट्रक डिलीवर किए गए। इस कंपनी का मकसद गुणवत्ता, सुरक्षा और पर्यावरण का ध्यान रखना है। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us