user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

नई सॉफ्टवेयर तकनीक से लैस ट्रक बनाने के लिए वोल्वो ग्रुप और डेमलर के बीच एग्रीमेंट फाडा कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : 261,519 यूनिट्स बेचे गाड़ियों के इंश्योरेंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, हो जाएं अलर्ट इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में मिलेंगे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, अल्टीग्रीन यूजर्स को मिलेगा फायदा कमर्शियल वाहनों में होने चाहिए ये 5 फीचर्स, आपका काम करेंगे आसान छोटे कमर्शियल वाहनों पर नए ऑफर के साथ एंट्री लेगी मुरुगप्पा ग्रुप महिंद्रा का नया मेटल बॉडी ट्रेओ प्लस ई-ऑटो हुआ लांच, जानें कीमत सेकेंडों में चार्ज होगी ईवी की बैटरी, कोरियाई वैज्ञानिकों की बड़ी खोज

यमुना एक्सप्रेसवे पर व्यवसायिक वाहनों का टोल टैक्स बढ़ा, जानिएं नई दरें

Posted On : 30 September, 2021

कमर्शियल वाहन मालिक जानें, कितना बढ़ाया टोल टैक्स 

केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से भारत में करोड़ों की लागत से कई नए एक्सप्रेस वे निर्मित कराए गए हैं। इन एक्सप्रेसवे पर जिस तरह की सुविधाएं दी गई हैं उनके लिए सरकार आखिर पैसा तो वसूल करेगी ही। देश के सबसे बड़े दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के निरीक्षण के बाद मीडिया के सामने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पहले ही कह चुके हैं कि बेहतर सडक़ों पर चलना है तो रोडटैक्स से लेकर टोल टैक्स आदि जरूरी भुगतान करने के लिए तैयार रहना चाहिए। तो अब सभी कमर्शियल वाहन ( Commercial Vehicles ) मालिकों की जानकारी के लिए बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे पर वाणिज्यिक वाहनों के लिए बढ़ी हुई दरों से टोल टैक्स चुकाना होगा। 


यमुना एक्सप्रेस वे पर अब ये देना होगा टोल टैक्स 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे ( Yamuna Expressway )   शुरू होने के बाद इस एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की नई दरें भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। यमुना एक्सप्रेसवे पर वाणिज्यिक गाडियों के टोल टैक्स में वृद्धि की गई है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं।  कमर्शियल गाडियों के लिए प्रति किलोमीटर पांच पैसे से 15 पैसे तक की बढोत्तरी की गई है। इस हिसाब से अब 10 किलोमीटर के लिए डेढ़ रुपये अधिक देने होंगे। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के अनुसार हल्के कमर्शियल वाहनों, मालवाहकों और मिनी बसों के लिए टोल दर बढ़ा कर 3.90 रुपये प्रति किलोमीटर कर दी गई है। इसके अलावा बस और ट्रक के लिए टोल टैक्स की दर 7.85 से बढ़ा कर 7.90 रुपये प्रति किलोमीटर हो गई है। वहीं हैवी कमर्शियल वाहनों  को 15.40 रुपये की जगह 15.55 रुपये प्रति किलोमीटर टोल देना पड़ेगा।


फास्टैग की आवश्यक तकनीकी व्यवस्थाएं पूरी      

आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे पर फास्टेग से टोल का  भुगतान का भुगतान करने के लिए सरकार ने एक्सप्रेस वे की संचालक कंपनी जेपी इंफ्राटेक को पूर्व में ही निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को फास्टैग की सुविधा प्रदान की जाएगी। एक्सप्रेस वे के तीनों टोल प्लाजा जेवर, मथुरा और आगरा में फास्टेग की जरूरी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सीईओ अरुणसिंह ने कहा कि वाहन चालक फास्टैग से टोल टैक्स का भुगतान कर जल्दी निकल सकेंगे। इससे सफर के समय में बचत के साथ टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से भी निजात मिल सकेगी। 

यह भी पढ़े :  यमुना एक्सप्रेसवे पर 15 जून से शुरू होगा फास्टैग टोल सिस्टम


यह है यूपी की सबसे महंगी सड़क

आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे यूपी के अंदर देश की सबसे महंगी सड़क है। इस पर फाइटर प्लेन भी उतर सकता है। एक बार ऐसा हो भी चुका है। आगरा में अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति के संभावित दौरे के देखते हुए ऐसा किया गया था। अब नए एक्सप्रेस वे की एक किलोमीटर सड़क की लागत 30 करोड़ रुपये होगी। लेकिन इसका चौतरफा विरोध भी किया गया। दरअसल यह प्रोजेक्ट मायावती सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था। इसे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सरकार के समय अगस्त 2012 में शुरू किया गया था। 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेस वे के निर्माण की कुल लागत 12,839  करोड़ 77 लाख रुपये आई थी। 


आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी विवाद 

उत्तरप्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की कुल लागत को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है। 302 किलोमीटर लंबाई वाली इस सडक़ का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। इधर यूपीईडा के सीईओ नवनीत सहगल ने ट्वीट पर जानकारी दी है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 9056 करोड़ की लागत आएगी जबकि इसकी कुल लागत 1500 करोड़ बताई जा रही है। वहीं यूपी के पूर्व रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्यप्रतापसिंह ने अपने ट्वीट में कहा है कि यदि इस सडक़ की कुल लागत में भूमि अधिग्रहण की राशि भी जोड़ दी जाए तो इसकी लागत प्रति किलोमीटर के हिसाब करीब 60 करोड़ हो जाएगी। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us