Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
03 Jun 2021
Automobile

यमुना एक्सप्रेसवे पर 15 जून से शुरू होगा फास्टैग टोल सिस्टम

By News Date 03 Jun 2021

यमुना एक्सप्रेसवे पर 15 जून से शुरू होगा फास्टैग टोल सिस्टम

नोएडा-आगरा के बीच यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रा होगी आसान

नोएडा-आगरा के बीच यमुना एक्सप्रेसवे पर अब आपकी यात्रा आसान हो जाएगी। आपको टोल प्लाजा पर लगने वाली कतार से छुटकारा मिल जाएगा और बिना रुकावट के ड्राइविंग कर पाएंगे, क्योंकि यमुना एक्सप्रेसवे पर फास्टैग टोल कलेक्शन सिस्टम को 15 जून से शुरू किया जा रहा है। 165 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का संचालन जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (जेआईएल) करती है। इस हाईवे पर टोल कलेक्शन का काम जेपी इंफ्राटेक ही करेगी। आपको बता दें कि इससे पहले यमुना एक्सप्रेस वे पर फास्टैग के जरिए टोल वसूली शुरू करने की समय सीमा 1 अप्रैल थी। लेकिन सभी तैयारियां पूरी नहीं होने के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका। देर से ही सही लेकिन अब इस मार्ग पर फास्टैग 15 जून से लागू कर दिया जाएगा।


दोनों तरफ के टोल गेट पर फास्टैग की सुविधा मिलेगी

वर्तमान में यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर, मथुरा और आगरा में तीन टोल प्लाजा हैं। शुरुआत में, यमुना एक्सप्रेसवे पर दो लेन में स्थित प्रत्येक टोल प्लाजा के दोनों तरफ के टोल गेट पर फास्टैग से टोल भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी। आने वाले दिनों में फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली को पूरा करने वाली लेन की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। फास्टैग प्रणाली के लागू होने से नोएडा और लखनऊ के बीच ड्राइविंग करने वाले यात्रियों को बहुत जल्द टोल प्लाजा पर लगने वाली कतार से छुटकारा मिल जाएगा और वे बिना रुकावट के ड्राइविंग कर पाएंगे। आपको बता दें कि यमुना डेवलपमेंट अथॉरिटी, आईडीबीआई और जेपी इंफ्राटेक के प्रतिनिधियों के बीच इसी हफ्ते एक समझौता हुआ है, जिससे फास्टैग की सुविधा शुरू हो सकेगी।


फास्टैग प्रणाली में कई कारणों से हुई देरी

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस साल 15 फरवरी से हर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फास्टैग प्रणाली लागू किया था। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने पहली बार घोषणा की थी कि फास्टैग प्रणाली 1 फरवरी से शुरू होगी। हालांकि, कई कारणों से इसे लागू करने में देरी हुई।


100 मीटर से अधिक लंबी कतार मिली तो नहीं करना होगा टोलटैक्स का भुगतान

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने हाल ही में फास्टैग सुविधा वाले टोल प्लाजा के संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन नए दिशा-निर्देशों में बताया गया है कि टोल प्लाजा पर वाहनों से 10 सेकंड के भीतर टोल टैक्स लिए जाएंगे। नए नियमों में यह भी बताया गया है कि टोल बूथ पर वाहनों की कतार 100 मीटर से अधिक लंबी नहीं होनी चाहिए। यदि कतार 100 मीटर से अधिक लंबी होती है तो वाहनों को टोल शुल्क का भुगतान किए बिना टोल गेट से गुजरने की अनुमति दी जाएगी। इस नई पहल को लागू करने के लिए टोल प्लाजा से 100 मीटर की दूरी पर सडक़ पर एक पीली पट्टी का निशान लगाया जाएगा।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us