user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

कमर्शियल वाहन पर टैक्स की पेनल्टी को सरकार ने किया माफ, ये करना होगा काम खुशखबरी : इलेक्ट्रिक वाहनों के रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क में 100% छूट हीरो मोटोकॉर्प का सर्ज एस 32 ईवी : एक वाहन में मिलेगा इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर और 3 व्हीलर नए साल 2025 में इन हाईवे पर नहीं देना होगा टोल टैक्स, सरकार ने दी खुशखबरी ओला अगले साल लांच करेगा पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ऑटो एक्सपो 2025 : दिल्ली में 17 से 22 जनवरी तक होगा आयोजित, जानिए कंप्लीट डिटेल पीएम ई-ड्राइव योजना : इलेक्ट्रिक ट्रकों को प्रोत्साहन देने के लिए 500 करोड़ रुपए की सब्सिडी इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में चीन को टक्कर देगा भारत, प्रमुख वैश्विक निवेशक की टिप्पणी

नए साल 2025 में इन हाईवे पर नहीं देना होगा टोल टैक्स, सरकार ने दी खुशखबरी

Posted On : 18 November, 2024

Toll Tax Free Toll Plazas : 45 दिन तक फ्री रहेंगे टोल प्लाजा, नहीं देना होगा कोई  टैक्स

नया साल 2025 वाहन चालकों के लिए एक जबरदस्त खुशखबरी लेकर आ रहा है। केंद्र सरकार ने नए साल 2025 के दो महीनों जनवरी–फरवरी के दौरान कुछ हाईवे को टोल टैक्स से फ्री रखने का निर्णय लिया है। अगर आप इन चुनिंदा हाईवे पर अपना वाहन लेकर जाते हैं तो आपको टोल टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा। सरकार की इस घोषणा का फायदा महाकुंभ 2025 में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा मिलेगा। यहां आपको बता दें कि महाकुंभ 2025 का आयोजन इस बार प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) में होने जा रहा है। इस दौरान श्रद्धालु, कार, जीप, बस, ट्रैक्टर, पिकअप, ट्रक आदि वाहनों से महाकुंभ में पहुंचते हैं। सरकार की इस घोषणा से करीब 40 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है।  

नहीं देना होगा कोई टोल टैक्स

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज शहर में 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार महाकुंभ में श्रद्धालुओं को कई तरह से सुविधाएं मुहैया करा रही है ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं आए। योगी सरकार ने महाकुंभ मेले में आने वाले वाहनों को टोल टैक्स फ्री करने की मांग केंद्र सरकार से की थी। अब केंद्र सरकार के निर्देश पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने यूपी के कई हाईवे को टोल फ्री कर दिया है। यानी अब इन हाईवे पर सफर करने वाली यात्रियों को कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा।

45 दिन तक फ्री रहेंगे ये टोल प्लाजा

महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में श्रद्धालुओं को प्रवेश करने वाले सभी टोल प्लाजा फ्री होंगे। इसको लेकर एनएचएआई तैयारी कर रहा है। ये टोल प्लाजा इस प्रकार हैं :

1.     चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा
2.     रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल प्लाजा
3.     मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल प्लाजा
4.     वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल प्लाजा
5.     अयोध्या राजमार्ग पर मऊ टोल प्लाजा
6.     लखनऊ मार्ग पर अंधियारी टोल प्लाजा
7.     कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल

प्राइवेट या कमर्शियल वाहन से नहीं वसूला जाएगा टोल टैक्स

महाकुंभ में इस बार करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। अधिकांश यात्री अपने वाहनों से पहुंचेंगे। ऐसे में यूपी सरकार ने प्रयागराज तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने वाले टोल प्लाजा टैक्स फ्री कर दिए हैं। महाकुंभ मेले से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, तकरीबन 55 फीसदी श्रद्धालु खुद की गाड़ियों से आएंगे। इसीलिए महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार का टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा। महाकुंभ के दौरान जीप या कार किसी भी तरह के प्राइवेट या कमर्शियल वाहन से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। हालांकि इस दौरान भारी कमर्शियल वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा। जिन वाहनों में सीमेंट, बालू, सरिया या किसी और तरह का कोई सामान ढोया जाएगा उनको टोल टैक्स चुकाना होगा। यहां आपको बता दें कि दें साल 2019 में जब कुंभ मेले का आयोजन हुअ था, उस समय भी टोल फ्री किया गया था।

1200 विशेष ट्रेनें भी चलाने की योजना

महाकुंभ 2025 में करीब 45 प्रतिशत लोग हवाई जहाज, ट्रेन और बस के माध्यम से पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राज्य परिवहन निगम व रेलवे ने भी विभिन्न प्रयास किए हैं। रेलवे इस दौरान 1200 विशेष ट्रेनें संचालित करेगा। वहीं 7000 से अधिक बसें चलाने की योजना भी बनाई जा रही है। 

अगर आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं जैसे पिकअप, मिनी ट्रक, ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों, ई-रिक्शा, इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर आदि तो ट्रक जंक्शन एक बेहद उपयुक्त वेबसाइट है, जहां विजिट कर आप अपने बिजनेस के लिए सही वाहनों का चुनाव कर उस पर चल रहे ऑफर और ऑनरोड कीमत की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us