जेवो एंड जेन मोबिलिटी का बड़ा कदम, 3000 किफायती माइक्रोपॉड से आसान होगी डिलीवरी
टेक-इनेबल्ड ईवी मोबिलिटी प्लेटफॉर्म जेवो ने हाल ही में जेन माइक्रो पॉड के साथ बड़ी साझेदारी की है। इस समझौते में दोनों कंपनियां 3000 किफायती माइक्रोपॉड की तैनाती करेगी और लास्ट-माइल डिलीवरी बिजनेस में प्रवेश करेगी। जेवो की इलेक्ट्रिक वाहन ओईएम जेन मोबिलिटी के साथ की गई यह साझेदारी उसे लास्ट माइल डिलीवरी बिजनेस में अग्रणी बनाएगी। कंपनियों ने एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया कि इस साझेदारी से जोमैटो, स्विगी और अन्य ब्रांडो को डिलीवरी सेवा दी जाएगी।
इस समझौते के तहत ज़ेवो अगले 12 महीनों में ज़ेन माइक्रो पॉड के द्वारा प्रदान 3,000 यूनिट की तैनाती करेगी। जिससे डिलीवरी ऑपरेशन में मदद मिलेगी। ज़ेन कंपनी द्वारा निर्मित माइक्रो पॉड कई मायनों में खास है। यह 150 किलोग्राम तक पेलोड वहन क्षमता से लैस है। साथ ही यह प्रति चार्ज 120 किमी से ज्यादा की रेंज प्रदान करेगी। इस पॉड में लगे बॉक्स के अच्छे और डायनामिक डिजाइन की वजह से इसे आसानी से यातायात में नेविगेट किया जा सकता है। जिससे समय पर डिलीवरी सुनिश्चित की जा सकती है। इसके अलावा, जेन मोबिलिटी की आने वाली जेन मैक्सी पॉड भी बेहद खास है जो एक 4-व्हीलर लाइट इलेक्ट्रिक व्हीकल (एलईवी) के साथ आएगी। मैक्सी पॉड को मध्यम से बड़े आकार की डिलीवरी के लिए डिज़ाइन किया गया है।
देश भर में होगी तैनाती, दिल्ली एनसीआर से हुई शुरुआत
जेवो ने इन उन्नत वाहनों को देशभर में तैनात करने की योजना बनाई है। इसकी शुरुआत कंपनी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से करेगी। इसके सफल होने के बाद कंपनी मुंबई, बैंगलोर, पुणे और चेन्नई सहित अन्य प्रमुख शहरों में अपनी सेवा का विस्तार करेगी। ई-कॉमर्स डिलीवरी के क्षेत्र में किफायती ट्रांसपोर्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी की यह साझेदारी ग्राहकों के हित में भी है।
ज़ेवो के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्या कहा, जानिए
ज़ेवो के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह रत्नू ने कहा, "हम ज़ेन मोबिलिटी के साथ इस समझौते में शामिल होने पर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि हम दोनों कंपनियों का विजन एक जैसा है। जेन के अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन डिजाइन, जैसे कि माइक्रोपॉड और ज़ेन मैक्सी पॉड, की मदद से हम पूरे भारत में एक बेहतर, टिकाऊ और कस्टमर फोकस्ड मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदान कर पाएंगे। अपनी बेहतर सेवा के जरिए हम लास्ट माइल डिलीवरी सेक्टर में क्रांति लाने के लिए तैयार हैं।
जेन मोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ ने क्या कहा, जानिए
जेन मोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ नमित जैन ने कहा, "हम ज़ेवो के साथ शामिल होकर उत्साहित हैं, जेवो लॉजिस्टिक्स सेक्टर में इनोवेशन और स्टेबिलिटी को लेकर बेंचमार्क स्थापित करने वाली कंपनियों में से एक है। हमने ज़ेन माइक्रो पॉड्स को शहरी मोबिलिटी में आसानी से नेविगेट करने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया है। हमने अपनी कुशल तकनीक का इस्तेमाल इस पॉड के निर्माण में किया है जिससे यह बेहतरीन इको फ्रेंडली लास्ट माइल डिलीवरी सॉल्यूशन प्रदान करने में सक्षम हो पाई है। इस वाहन का निर्माण पूरी तरह भारत में ही ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पाद की मदद से किया गया है। इस थ्री व्हीलर और अपने कुशल प्रदर्शन के साथ लास्ट-माइल डिलीवरी सेगमेंट में क्रांति लाने के लिए तैयार हैं। ज़ेवो के साथ हमारा यह सहयोग शहरी गतिशीलता को आगे बढ़ाने में सहायक है। यह कदम दुनिया भर में चल रही जीरो कार्बन उत्सर्जन के अभियान में भी सहायक साबित होगा।
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT