user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : अप्रैल में 27,606 यूनिट सीवी बेचे अशोक लेलैड टोटल कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट : अप्रैल 2024 में 11,900 यूनिट्स बेचे इसुजु मोटर्स ने भारत में पेश किया अपना पहला लाइफस्टाइल पिकअप, जानें कीमत फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज

अशोक लेलैंड ट्रक मॉडल : 4 एक्सल और 14 पहियों वाले डीटीएलए ट्रक की खासियतें

Posted On : 28 August, 2021

माल लोडिंग में है बेमिसाल, जीवीडब्ल्यू  40.5 टन 

वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों की अग्रिम पंक्ति में शामिल अशोक लेलैंड ने ट्रक निर्माण में अभिनव प्रयोग करता रहा है। कंपनी की नई तकनीक और उच्च गुणवत्ता के कारण ट्रक व्यवसायियों में अशोक लेलैंड के प्रति खासा आकर्षण नजर आता है 14 पहियों वाला 4120 8x2 डीटीएलए ट्रक देश का पहला 4 एक्सल वाला ट्रक है। इस ट्रक की वाणिज्यिक जगत में खासी डिमांड हो रही है। माल वहन क्षमता ज्यादा होने और बीएस-6 मानकों के अनुकूल है। कंपनी के मैनेंिजंग डायरेक्टर विपिन सोंधी ने कहा है कि ‘हमारी कोशिश हमेशा अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और उनके लिए बेहतर लाभ  प्रदान कराने की रही है और एटीवीआर ट्रक  4120 इस दिशा में एक कदम है। 

एवीटीआर 4120 ट्रक की ये हैं प्रमुख विशेषताएं

  • अशोक लेलैंड द्वारा पेश  एवीटीआर 4120 ट्रक की सबसे पहली विशेषता तो यही है कि इसकी भार वहन क्षमता 40. 5 टन है। 
  • इसके मजबूत और शानदार चौदह पहिए हैं जो इसकी गति को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं। 
  • यह ट्रक अन्य समान बनावट वाले ट्रकों के मुकाबले 5 टन अतिरिक्त पे लोड करता है। 
  • अशोक लेलैंड निर्मित एवीटीआर माड्यूलर ट्रक 4120 में जीएन-6 तकनीकी पावर की बेहतर प्रदर्शन क्षमता है। 

दो वेरिएंट में उपलब्ध है एवीटीआर 4120 ट्रक 

आपको बता दें कि अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) का 14 पहियों वाला ट्रक दो अलग-अलग इलेक्ट्रिसिटी आप्सन में उपलब्ध है। इसमें 200 बीएचपी + 700 एनएम वेरिएंट और 250 बीपीएच+ 900 एनएम वेरिएंट शामिल हैं।  यह ट्रक लिफ्ट एक्सल डाउन के साथ 40.5 टन और लाइट लोड लिफ्ट एक्सल के साथ 28 टन पर काम करेगा। 

डिजीटल सॉल्यूशन के साथ सर्विस नेटवर्क की सुविधा 

अशोक लेलैंड का एवीटीआर 4120, 14 पहियों और 4 एक्सल वाले ट्रक की अन्य प्रमुख विशेषताएं भी हैं। इसमें ट्रक के केबिन में डम्मर, ड्राइवर सीट, सामने एक एंटी रोल बार, पर्याप्त स्टोरेज  एवं स्पेज फुल मेटल फ्रंट म्यूजिक सिस्टम के अलावा एसी और एचवीएीस आप्सन उपलब्ध हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस ट्रक के साथ 24 गुणा 7 ग्राहकों के लिए हेल्प का विकल्प मिलता है। इसके अलावा इसमें टेलीमैटिक्स, रिमोट डायग्नोस्टिक्स जैसे डिजीटल सॉल्यूशंस के साथ सर्विस नेटवर्क की सुविधा भी दी गई है।  कंपनी की ओर से रखरखाव फ्री यूनिट्स वाले व्हील बीयरिंग और स्लिपर एंडेड रियर सस्पेंशन सहित चुनने के लिए कई ऑप्सन देती है। 

बीएस मानक उत्सर्जन के अनुकूल मॉडल भी उतारे 

आजकल भारत स्टेज के तहत बीएस-6 मानक वाले वाहनों को भी अशोक लेलैंड ने सडक़ों पर उतार दिया है। बता दें कि दिल्ली शो रूम में ऐसे वाहनों की कीमत 18 लाख से स्टार्ट होती है। अशोक लेलैंड के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दो इंटरमीडियट कमर्शिल वाहन कमर्शियल वाहनर के मुकाबले बाजार की जरूरत पूरा  कर सकेंगे। कंपनी ने कहा है कि एवीटीआर 4120 ट्रक ग्राहकों के लिए लोडिंग के कई विकल्प प्रदान करता है। 

ऐसे होती है अशोक लेलैंड ट्रकों की कीमत तय 

अशोक लेलैंड ट्रकों की कीमत भारत के लोगों की जेब  के हिसाब से होती है। सभी ट्रकों का अपना एक अलग वर्ग होता है। आपकी जानकारी के लिए यहां बता दें कि अशोक लेलैंड के सभी ट्रक आधुनिक सुविधाओं के साथ पेश किए जाते हैं। कंपनी हमेशा ग्राहकों की बेहतरी के लिए कार्य करती है और उनकी संतुष्टि के लिए उच्च तकनीक वाले उत्पाद मुहैया कराने की कोशिश करती है। अशोक लेलैंड ट्रकों और अन्य वाहनों की कीमत तय करना बहुत आसान है। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us