user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन से दूर होगी चार्जिंग संबंधी परेशानी

Posted On : 01 September, 2021

EZ4EV कंपनी लॉन्च करेगी ऑन डिमांड इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन 

इलेक्ट्रिक व्हीकल का दौर आ चुका है जब देश की विभिन्न नामी गिरामी कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण कर रही है। खास कर इलेक्ट्रिक ट्रक, ( electric vehicle ) इलेक्ट्रिक कार आदि का निर्माण बड़े स्तर पर किए जाने की तैयारी की जा चुकी है। लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस दौर में सबसे बड़ी चुनौती वाहनों की चार्जिंग के लिए चार्जिंग स्टेशन होने की है। इस मामले में यदि डीजल या पेट्रोल चालित इंजन की बात करें तो वह भारत में किसी कोने में नजदीकी पेट्रोल पंप से रिफ्यूलिंग करवा सकते हैं। लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए भारत में गिनती के चार्जिंग स्टेशन ही स्थापित हुए हैं। जो इलेक्ट्रिक व्हीकल के दौर की एक बड़ी चुनौती है। 

अलग अलग शहरों के हाईवे पर लगेगा ई चार्जिंग स्टेशन

हालांकि टाटा पावर जैसी दिग्गज कंपनियां देश में 600 से भी अधिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर चुकी है। लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल के मांग को बढ़ाने के लिए देश में लाखों की संख्या में चार्जिंग स्टेशन होना जरूरी होगा। ताकि रिफ्यूलिंग की समस्या न हो। इसी क्रम में एक इस सेक्टर के लिए एक बेहतरीन अपडेट आ रहा है कि EZ4EV कंपनी ऑन डिमांड इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लॉन्च करेगी। कंपनी ने बताया, वे इस चार्जिंग स्टेशन को खास कर हाईवे, और छोटे मोटे शहरों के रोड पर भी स्थापित पर लोगों को सुविधा प्रदान करेंगे।

ई जेड - ऊर्जा : एटीएम की तरह ढूंढ़ा जा सकेगा चार्जिंग स्टेशन

बैटरी स्टोरेज और चार्जर डेवलपमेंट कंपनी EZ4EV ने घोषणा करते हुए कहा है, वे अगले तीन महीने के अंदर EzUrja ( इजी ऊर्जा) नाम से चार्जिंग स्टेशन को पेश करेंगे। और ग्राहकों के द्वारा चुने गए लोकेशन पर ही इसे इंस्टॉल करके इवी ट्रक एवं अन्य वाहनों के चार्जिंग का सेवा दिया जायेगा। इतना ही नहीं इस मोबाइल स्टेशन को आसानी से एटीएम की तरह लोकेशन से ट्रैक किया जा सकता है। ऐसे में उपभोक्ताओं को काफी ज्यादा सुविधा प्राप्त हो सकेंगी। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। और इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल और उसके चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क भी बढ़ेगा। और लोग ज्यादा से ज्यादा इवी खरीदने पर विचार करेंगे।

EV मालिकों की कम होंगी चिंता, जगह जगह लगेंगे छोटे चार्जिंग प्वाइंट

इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिकों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण समय हो जाता है। जब व्हीकल का सेल कम चार्ज या बिल्कुल चार्ज न हो। और आपातकालीन रूप से कहीं जाने के आवश्यकता हो तो ऐसे में उनका काम नहीं हो पाता। लेकिन चार्जिंग स्टेशन की उपलब्धता रहने पर कहीं भी बेफिक्र आया जाया जा सकता है। क्योंकि आसपास ही चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध हो जाएंगे। इससे इवी मालिकों की बहुत हद तक चिंता कम होने वाली है। ट्रक जैसे वाहन जिन्हें काफी दूर तक सफर करना होता है, उनके लिए भी व्यापक स्तर पर चार्जिंग नेटवर्क का होना जरूरी है। ताकि समय से रिचार्ज करके गंतव्य तक माल पहुंचाया जा सके। ये चार्जिंग स्टेशन ऑन डिमांड चार्जिंग की सुविधा प्रदान करेंगे। इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) डिवाइस के रूप में इसे मैनेज किया जा सकता है। जिससे मॉनिटरिंग और ऑपरेशन को आसानी से किया जा सकता है। कंपनी के सीईओ सतिंदर सिंह ने कहा, हमारी इस मोबाइल चार्जिंग स्टेशन की पेशकश निश्चित रूप से इवी मालिकों की चिंता को कम करेगी। और देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल के चार्जिंग के लिए आधारभूत संरचनात्मक विकास करेगी।

ई जेड - ऊर्जा : अलग अलग आकारों में पेश होगा चार्जिंग स्टेशन

चार्जर का आकार अलग अलग होगा बड़े वाहनों जैसे इलेक्ट्रिक ट्रक आदि के चार्जिंग के लिए पावरफुल मोबाइल चार्जिंग स्टेशन की आवश्यकता होगी। चार्जिंग स्टेशन को स्लो और फास्ट चार्जिंग के आधार पर अलग अलग बनाया जायेगा। इससे विभिन्न प्रकार के वाहनों का अलग अलग चार्जिंग किया जा सकेगा। जिससे समय की भी बचत होगी।

इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर बनेगा बेहतर 

EZ4EV ने कहा है, मोबाइल चार्जिंग इको सिस्टम को बना कर देश में चार्जिंग अवसंरचना का विकास किया जायेगा। ताकि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की ज्यादा से ज्यादा खरीदा जाए और इस प्रकार देश के बहुआयामी लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी। कंपनी ने कहा, उनका लक्ष्य है कि भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री के लिए वे इन्फ्रा -ए ए - सर्विस प्रदान कर, इनोवेटिव चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का बड़ा खिलाड़ी बन कर उभरे। कंपनी लिथियम आयन मैंगनीज फॉस्फेट बैटरी केमिस्ट्री प्रदान करती है। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT


 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us