user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार वाहन की किश्तें आसानी से चुकेगी, अगर अपना लिया ये तरीके भारत की ये 7 कंपनियां लगाना चाहती है बैटरी निर्माण प्लांट, सस्ती होगी बैटरी और ईवी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं - जानें क्या है नियम?

दिल्ली में अब RFID टैग वाले वाणिज्यिक वाहनों को ही मिलेगा प्रवेश

Posted On : 03 September, 2021

आरएफआईडी टैग (RFID tag) : ट्रक ड्राइवर दें विशेष ध्यान, फास्टैग है जरूरी

अगर आप ट्रक टांसपोर्ट से जुड़ा व्यवसाय करते हैं और आपका अक्सर दिल्ली ये दूसरे बड़े महानगरों में आनाजाना लगा रहता है तो यह खबर आपके बहुत काम की है। आपको बता दें कि अब दिल्ली में बिना फास्टैग के कमर्शियल वाहनों का प्रवेश दिल्ली में वर्जित कर दिया गया है।  हाल ही 31 अगस्त से दिल्ली में आरएफआईडी टैग (RFID tag) अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने आदेश जारी किए हैं। अब दिल्ली सीमा पार वाले सभी ट्रक, पिकअप, थ्री व्हीलर, मिनी ट्रक, लॉरी, कंटेनर ट्रक, ट्रैक्टर आदि सभी कमर्शियल वाहनों की एंट्री दिल्ली में बिना आरएफआईडी टैग के  नहीं हो सकती। एडीएमसी ने चेताया है कि बार-बार नियमों का उल्लंघन किया तो वाहन का रजिस्ट्रेशन और परमिट भी कैंसिल किया जा सकता है। 


RFID Tag in Delhi : बिना टैग वाले वाहनों को 200 मीटर पहले ही रोका जा रहा

आपको बता दें कि दिल्ली बार्डर पार करना है तो अपने ट्रक या अन्य कमर्शियल वाहन पर फास्टैग इस्तेमाल कीजिए वरना दिल्ली बार्डर पार करना मुश्किल होगा। दिल्ली बार्डर पार करने वाले वाणिज्यिक वाहन ड्राइवरों को टोल टैक्स का भुगतान फास्टैग से ही करना होगा।  बता दें कि साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कार्पोरेशन ने एक सितंबर को फास्टैग का इस्तेमाल नहीं करने वाले करीब डेढ सौ वाहनों को दिल्ली बार्डर पर ही रोक दिया। नियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों को टोल प्लाजा के 200 मीटर पहले ही रोका जा रहा है। ऐसा ट्रैफिक जाम से बचने के लिए भी किया जा रहा है। एसडीएमसी की ताजा रिपोर्ट यह है कि दिल्ली में एंट्री करते समय कमर्शियल वाहनों से 700 रुपये से 1400 रुपये तक की ईसीसी के अलावा 10 रुपये से 2000 रुपये तक का टोल टैक्स लिया जाता है। 


एसडीएमसी ने यह दी है सुविधा 

एक ओर साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कार्पोरेशन (एडीएमसी) ने बिना फास्टैग के दिल्ली में कमर्शियल वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया है तो दूसरी ओर वाहन मालिकों की सुविधा के लिए बार्डर पर 39 पॉइंट-आफ सेल सेंटर बनाए हैं। यहां पर आप आरएफआईडी टैग खरीद सकते हैं। यही नहीं फास्टैग को यहां पर रिचार्ज करने की भी सुविधा प्रदान की गई है। आरएफआईडी टैग को एडीएमसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप एमसीडी- टोल पर ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है। 


यह है आरएफआईडी आधारित फास्टैग 

दिल्ली में कमर्शियल वाहनों के लिए अनिवार्य किया गया आरएफआईडी आधारित फास्टैग सिस्टम आखिर है क्या? इस संबंध में बता दें कि फास्टैग एक स्टीकर होता  है। इसे गाडियों के शीशे पर लगाया जाता है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन तकनीक पर काम करता है। जैसे ही गाडियां टोल प्लाजा से गुजरती हैं तो फास्टैग से जुड़े बैंक या प्रीपेड एकाउंट से स्वत: ही टोल टैक्स का भुगतान हो जाता है। इससे जहां समय की बचत होती है वहीं टोल प्लाजा पर वाहनों की लाइन नहीं लगती और प्रदूषण नियंत्रित रहता है। 


इन वाहनों पर फास्टैग है जरूरी 

यहां आपको बता दें कि कौन-कौन से वाहनों पर फास्टैग लगवाना जरूरी है। दरअसल फास्टैग केवल चौपहिया या इससे अधिक पहियों वाले वाहन जैसे ट्रक, लॉरी, कंटेनर ट्रक, बस आदि पर इस्तेमाल किया जाता है। दोपहिया वाहनों पर फास्टैग लागू नहीं होता।  


कहां से खरीदें फास्टैग (RFID Tag Price)

यदि आपके कमर्शियल वाहन पर फास्टैग नहीं लगा है तो तुरंत लगवाएं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। जहां से आप गुजर रहे हैं वहां टोल प्लाजा पर ही आपको फास्टैग उपलब्ध हो जाएगा। इसके अलावा एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और पेटीएम पेमेंट सहित देश के करीब 22 बैंकों में फास्टैग की बिक्री की जाती है। इसके अलावा एमेजन और फ्लिपकार्ट भी अपने ऐप के जरिए फास्टैग बेचते हैं। अब यदि बात करें कि इसके लिए क्या दस्तावेज चाहिएं तो आपको अपने वाहन की आरसी एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ एक आईडी की जरूरत होगी। यह आधार कार्ड भी हो सकता है। 
 

दिल्ली में आरएफआईडी टैग वाले वाणिज्यिक वाहनों को ही मिलेगा प्रवेश, जानें इससे जुड़े सवाल और जवाब 

प्रश्न.  क्या है आरएफआईडी टैग (What is RFID)? 

उत्तर. The full meaning of RFID is Radio Frequently Identification. आरएफआईडी टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन  तकनीक पर काम करता है। जैसे ही फास्टैग स्टीकर वाली गाडियां टोल प्लाजा से गुजरती हैं तो फास्टैग से जुड़े बैंक या प्रीपेड एकाउंट से स्वत: ही टोल टैक्स का भुगतान हो जाता है।  

प्रश्न. दिल्ली में कैसे वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है? 

उत्तर. दिल्ली में कमर्शियल वाहनों को रोका जा रहा है जो आरएफआईडी टैग यानि फास्टेग की पालना नही कर रहे। 

प्रश्न. पशुओं के लिए आरएफआईडी टैग (RFID tags for cattle) क्या है? इसे कैसे यूज किया जाता है? 

उत्तर. यह फास्टैग पशुधन पर इस्तेमाल किया जाता है। पशुधन के कान पर टैग लगाया जाता है।  इससे पशुओं या जानवरों को ट्रैक किया जा सकता है। 

प्रश्न. रेडियो फ्रीक्वेंसी क्या है, यह कैसे काम करती है।  

उत्तर. रेडियो फ्रीक्वेंसी वे आवृत्तियां हैं जिनमें एक दोलन धारा से ऊर्जा  एक कंडक्टर को रेडियो तरंगों के रूप में अंतरिक्ष में विकीर्ण कर सकती है। विभिन्न स्त्रोत आवृत्ति रेंज के लिए अलग ऊपर और नीचे की सीमा को निर्देशित करते हैं। 

प्रश्न. दिल्ली में आरएफआईडी टैग (RFID Tag in Delhi) को लेकर क्या आदेश दिए गए हैं? 

उत्तर. दिल्ली में आरएफआईडी टैग को अनिवार्य कर दिया गया है। एसएमडीसी ने आदेश किए हैं कि दिल्ली में बिना फास्टैग के कमर्शियल वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us