Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
6 अगस्त 2021

पीएम हेल्थ स्कीम : ट्रक चालकों को मिलेगा पीएम हेल्थ स्कीम का लाभ

By News Date 06 Aug 2021

पीएम हेल्थ स्कीम : ट्रक चालकों को मिलेगा पीएम हेल्थ स्कीम का लाभ

पीएम हेल्थ स्कीम जानें, इस योजना से जुड़ी खास बातें और लाभ

ट्रक ड्राइवरों के लिए खुशखबर है। अब केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ केंद्रीय स्वास्थ्य योजनाओं के साथ ट्रक ड्राइवरों को भी मिलेगा। इस योजना पीएम हेल्थ स्कीम (PM health scheme)  में मैला ढोने वाले व्यक्ति भी लाभ ले सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सितंबर 2018 में शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना में अब तक 1 करोड़ 26 लाख से लाभार्थियों को निशुल्क उपचार मिल चुका है। 


योजना से 23 हजार से अधिक अस्पताल शामिल

इस योजना से 23 हजार से अधिक अस्पतालों को पैनल में शामिल किया गया है। वहीं डेढ करोड़ से अधिक ई कार्ड भी जारी हो चुके हैं।  स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana ) के अंतर्गत कुल राशि का 57 प्रतिशत हिस्सा कैंसर, हृदय  संबंधी बीमारियों, अस्थिरोग और नवजात शिशुओं के इलाज पर खर्च किया गया।  इस योजना में 15.500 करोड़ रुपये से भी अधिक की धनराशि विभिन्न प्रकार की बीमारियों के उपचार में खर्च की गई। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना बीमारियों से पीडि़त करोड़ों लोगों के लिए वरदान साबित हुई है। इसने लोगों की जिंदगी तबाह होने से बचा लिया। यह भी गौरतलब है कि पीएम मोदी हेल्थ ( PM Modi Health ) के लाभार्थियों में आधे से अधिक महिला वर्ग है। 


पीएम मोदी हेल्थ : पहले चरण में 1 करोड़ ट्रक ड्राइवर नामांकित 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और अखिल भारतीय ट्रांसपोर्टर कल्याण योग्य परिवहन उद्योग को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना से नामांकित करने के लिए एसोसिएशन द्वारा सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के मुताबिक देश के करीब 1 करोड़ ट्रक ड्राइवर इस योजना से जुड़ गए हैं। यह समझौता 2 नवंबर 2019 को हुआ था। इसके बाद अन्य ट्रक ड्राइवरों को भी जोडऩे के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस साझेदारी के अंतर्गत एनएचए और एलआईटीडब्ल्यूए ट्रक ड्राइवरों की पहचान करने के लिए मिल कर काम करेंगे। ट्रक ड्राइवरों की पहचान के लिए एनएचए की लाभार्थी पहचान प्रणाली यानि बीआईएस का उपयोग करने वाले ड्राइवर इसके पात्र होंगे। इसके अलावा अब सरकार ने सूचीबद्ध परिवहन कंपनियों के अन्य सभी कुशल ड्राइवरों को भी इस योजना पीएम मोदी हेल्थ का लाभ प्रदान करने की सुविधा प्रदान कर दी है। 


पीएम हेल्थ स्कीम : कोरोना भी होता है कवर

कोरोना वैश्विक महामारी को भी सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में कवर करने के आदेश जारी कर दिए हैं। मार्च 2021 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए गए सरकार के आदेशों मेंं कहा  है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अब कोविड-19 का इलाज भी कवर किया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में कोरोना की दूसरी लहर में गरीब तबके के लोगों ने योजना का लाभ उठाते हुए पैनल में शामिल अस्पतालों में निशुल्क इलाज कराया। हालांकि इस संबंध में सरकार ने अभी ऐसे लोगों के आंकड़े जारी नहीं किए हैं। देश के 32 राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों में इस योजना / पीएम हेल्थ स्कीम पर अमल हो रहा है। 


ऑनलाइन पता करें अपनी पात्रता

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के अंतर्गत आप इसके लाभार्थी बन सकते हैं या नहीं, इसके लिए आपको कहीं नहीं जाना है। ऑनलाइन ही इस योजना की पात्रता आप मालूम कर सकते हैं।  सबसे पहले अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में पीएमजेएवाई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट पर, क्या मैं योग्य हूं इस विकल्प पर क्लिक करें। तीसरे चरण में अपना नाम, फोन नंबर, राशन कार्ड नंबर या राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना यूआरएन नंबर दर्ज करें। तत्पश्चात जनरेट किया गया ओटीपी सबमिट करें। अपने आवासीय राज्य का चयन करें। 


हाई बीपी और डाइबिटीज मरीजों के लिए भी सुविधा

आपको बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में मधुमेह, हाई बीपी, और हाई बीमएआई के मरीजों के लिए भी निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई है। आजकल बदलती जीवन शैली के कारण अनेक लोग हाई बीपी और हाई बीएमआई से पीडि़त रहते हैं। इससे जीवन तनावपूर्ण बन जाता है। कमजोर आर्थिक स्थिति वाले लोगों के लिए इन बीमारियों का समय रहते उपचार करा पाना संभव नहीं होता। ऐसे में ये लोग सरकार की इस योजना PM हेल्थ स्कीम का लाभ ले सकते हैं।  जब इनका पीएम स्वास्थ्य योजना का कार्ड बन जाएगा तो ये समय-समय पर अपना इलाज कराने में भी देरी नहीं करेंगे। निश्चित तौर पर यह सरकार की अनूठी योजना है।


पीएम हेल्थ स्कीम कार्ड कैसे बनवाएं

आपको यदि पीम हेल्थ स्कीम कार्ड यानि आयुष्मान कार्ड बनवाना है तो सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी निजी मान्यता प्राप्त या सरकारी अस्पताल जाना होगा।  वहां अपने दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि के जरिए आपका नाम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सूची में जांचा जाएगा। नाम शामिल होने पर आपको कार्ड जारी कर दिया जाएगा। 
  

पीएम नाम से अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं को भी जानें

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अलावा यहां आपको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री कर्मयोगी मान धन योजना, पीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना, पीएम आयुष्मान सहकार योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम मत्स्य संपदा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रवासी तीर्थ योजना आदि प्रमुख हैं। इन सभी योजनाओं का लाभ नियमानुसार पात्र व्यक्ति ले सकते हैं। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top