user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : अप्रैल में 27,606 यूनिट सीवी बेचे अशोक लेलैड टोटल कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट : अप्रैल 2024 में 11,900 यूनिट्स बेचे इसुजु मोटर्स ने भारत में पेश किया अपना पहला लाइफस्टाइल पिकअप, जानें कीमत फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज

अगस्त 2022 में 67,158 कमर्शियल वाहनों की बिक्री वृद्धि

Posted On : 09 September, 2022

फाडा ने जारी की कमर्शियल व्हीकल्स सेल्स रिपोर्ट अगस्त 2022

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने भारत में अगस्त 2022 में हुई वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा और कुल बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस अवधि के दौरान कुल सीवी बिक्री 67,158 इकाइयों की रही जो तुलनात्मक रूप से वर्ष 2021 के मुकाबले 24.12 प्रतिशत अधिक है। वहीं सीवी की खुदरा बिक्री में टाटा मोटर्स अग्रणी रहा है, इसने वर्ष 2021 की तुलना में अगस्त 2022 में 30.92 प्रतिशत अधिक रही। साल दर साल की बिक्री वृद्धि के हिसाब से सिर्फ मारुति सुुजुकी को छोड़ कर बाकी सीवी निर्माता कंपनियां ने अच्छी ग्रोथ हासिल की। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको फाडा की सेल्स रिपोर्ट के आंकड़ों के आधार पर वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की जानकारी  उपलब्ध कराते हैं। इसे अधिक से अधिक शेयर और लाइक करें।

सीवी सेगमेंट में मानसून के दौरान रही तेजी

फाडा की अगस्त 2022 की सीवी सेल्स रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि मानसून के दौरान सीवी सेगमेेंट की आर्थिक गतिविधियों में खासी तेजी का दौर रहा। इसका कारण यह भी है कि अगस्त कई त्योहारों का दरवाजा खोलता है। अगस्त 2022 में वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री का आंकड़ा 67,158 इकाइयों का रहा जो कि अगस्त 2021 में बेची गई 54,107 इकाइयों के मुकाबले 24.12 प्रतिशत अधिक है। हालांकि ऑटोमोबाइल सेक्टर में सीवी निर्माता कंपनियों को अगस्त में गणेश चतुर्थी पर जैसी बंपर सेल की उम्मीद थी वैसी नहीं हो पाई लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि अगस्त 2022 वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों के लिए एक बेहतर उम्मीद लेकर आया। इस महीने में आर्थिक गतिविधियों में आई तेजी बरकरार रही तो आने वाले त्योहारी सीजन में ऑटोमोबाइल मार्केट पूरी तरह खुश नजर आएगा।

टाटा मोटर्स और महिंद्रा रहे आगे

फाडा की ओर से जारी की गई अगस्त 2022 की सीवी सेल रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष अगस्त माह में टाटा मोटर्स ने सबसे अधिक वाणिज्यिक वाहन बेचे। इसने अगस्त 2022 में 27,482 कमर्शियल व्हीकल्स का विक्रय किया। इससे एक साल पहले इसी समान अवधि में टाटा मोटर्स ने 20,991 यूनिट वाणिज्यिक बेचे थे। इससे कंपनी ने एक साल में 30.92 प्रतिशत की सेल्स ग्रोथ हासिल की। वहीं दूसरे नंबर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी रही। एमएंडएम ने अगस्त 2022 में 16,625 इकाइयों की सेल की जो कि गत वर्ष बेची गई 13,407 इकाइयों की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है।

अशोक लेलैंड की 41.60 प्रतिशत खुदरा सीवी बिक्री वृद्धि

आपको बता दें कि देश की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने अगस्त 2022 में 10,183 कमर्शियल व्हीकल्स बेचे जबकि एक साल पहले इसी समान अवधि में इसने 7,191 वाहनों का बेचान किया था। इस तरह अशोक लेलैंड कंपनी ने 41.60 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की। वहीं वीईसीवी ने अगस्त 2022 में 4,218 कमर्शियल वाहन बेचे। यह बिक्री अगस्त 2021 में बेची गई कुल 3,189 इकाइयों से 32.26 प्रतिशत अधिक रही। उधर मारुति सुजुकी के लिए अगस्त 2022 निराशा लेकर आया। इसकी अगस्त 2021 की तुलना में इस साल 29 प्रतिशत कम इकाइयां बिकीं। अगस्त 2022 में मारुति सुजुकी ने 2,665 सीवी यूनिट बेचीं जबकि गत वर्ष इसने 3754 इकाइयोंं की बिक्री की थी।

इन कंपनियों ने भी दर्ज की बिक्री वृद्धि

अगस्त 2022 में टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड, वीईसीवी ने जहां एक साल की अवधि में अगस्त 2022 में अच्छी बिक्री वृद्धि हासिल की है वहीं फोर्स मोटर्स, डेमलर, एसएमएल ईसुजू ने भी ज्यादा वाहन बेचे। फोर्स मोटर्स ने अगस्त 2022 में 1208 इकाइयों की सेल की जबकि 2021 में इसने 768 वाणिज्यिक वाहन बेचे थे। इसकी बिक्री वृद्धि 57.29 प्रतिशत रही। इसी तरह डेमलर इंडिया कंपनी ने अगस्त 2022 में 999 इकाइयों की सेल की जो अगस्त 2021 में बेची गई 867 इकाइयों की तुलना में 15. 22 प्रतिशत अधिक रही। एसएमएल ईसुजू की अगस्त 2022 में 842 इकाइयों की बिक्री हुई जबकि इसी समान अवधि में एक साल पहले इसने मात्र 463 यूनिट बेची थी। वहीं अन्य सीवी निर्माता कंपनियों की अगस्त 2022 में 2936 इकाइयों की सेल हुई। यह अगस्त 2021 के मुकाबले 15.85 प्रतिशत कम रही। 
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us