user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

स्मॉल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट : टाटा ऐस का ‘16 साल बेमिसाल’ अभियान 

Posted On : 19 June, 2021

लॉजिस्टिक्स व्यापार में टाटा ऐस (Tata Ace) पिकअप की बढ़ेगी भागीदारी

देश के सबसे सफल स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (एससीवी) टाटा ऐस पिकअप रेंज के 16 साल पूरे होने पर टाटा मोटर्स जश्न मना रही है और इस जश्न में छोटे व्यापारियों को भागीदार बनाने का निर्णय किया है। इस मौके पर टाटा मोटर्स कंपनी ने ऐस पिकअप के लिए '16 साल बेमिसाल' अभियान की शुरुआत की है। टाटा ऐस की उपलब्धियों को छोटे व्यापारियों तक पहुंचाने के लिए टाटा मोटर्स की ओर से देश में रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। इस रोड शो के दौरान टाटा ऐस देश के 10 राज्यों की यात्रा करके छोटे व्यापारियों से संपर्क साधेगी और उन्हें ऐस की खूबियां बताएंगी। इस दौरान टाटा मोटर्स मेडिकल फेसमास्क का भी वितरण किया जाएगा।


छोटे लॉजिस्टिक्स व्यापार में ऐस पिकअप की बिक्री बढ़ाने का लक्ष्य 

भारत में टाटा ऐस ने छोटे कमर्शियल वाहनों की शुरुआत की थी। वर्तमान में छोटे कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में टाटा ऐस 60 प्रतिशत की भागीदारी रखती है। टाटा ऐस के ‘16 साल बेमिसाल’ अभियान का मुख्य उद्देश्य टाटा ऐस से व्यापार शुरू करने के फायदे के बारे में छोटे व्यापारियों को बताना है। टाटा मोटर्स ने छोटे लॉजिस्टिक्स व्यापार में ऐस पिकअप की बिक्री बढ़ाने का लक्ष्य रखा रखा है। इस अभियान के दौरान टाटा ऐस से 4 लाख किलोमीटर का सफर किया जाएगा। कंपनी ग्राहकों को ऐस के बारे में बेहतर तरीके से समझाने के लिए टेस्ट ड्राइव भी उपलब्ध कराएगी।


16 साल में टाटा ऐस बनी सबसे सफल भारतीय वाणिज्यिक वाहन

आपको बता दें कि टाटा ऐस को साल 2005 में लांच किया गया था। टाटा ऐस एक किफायती, पॉवरफुल और बेहतर माइलेज देने वाली पिकअप वाहन है। अपनी दमदार पॉवर और क्षमता के चलते इसे 'छोटा हाथी' भी कहा जाने लगा था। कंपनी 16 सालों में ऐस की 23 लाख यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। टाटा ऐस ने देश की उभरती कार्गो परिवहन जरूरतों को पूरा करते हुए राष्ट्र के निर्माण में शानदार तरीके से मदद की है और यह अब तक का सबसे सफल भारतीय वाणिज्यिक वाहन बन गई है। टाटा मोटर्स ने ऐस पिकअप में ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बदलाव किये हैं जिससे यह समय के साथ बेहतर बनती चली गई। इसके साथ ही कंपनी की देश भर में विस्तृत सर्विस नेटवर्क ने ऐस ग्राहकों की हर परेशानी का हल किया है। यही कारण है कि आज टाटा ऐस छोटे कमर्शियल वाहन सेगमेंट में सबसे सफल वाहन है।


टाटा ऐस पिकअप ऐसे करती है कमाई में वृद्धि

टाटा मोटर्स के प्रोडक्ट लाइन (एससीवी और पीयू) के उपाध्यक्ष, श्री विनय पाठक ने मिनी ट्रक के बारे में बताते हैं कि टाटा मोटर्स ने हमेशा अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षित, स्मार्ट और मूल्यवान पेशकश लाने का प्रयास किया है। पिछले 16 वर्षों में टाटा ऐस का विकास और ऐस ब्रांड में ग्राहकों का भरोसा टाटा मोटर्स के मजबूत इंजीनियरिंग कौशल के साथ-साथ कंपनी के ग्राहक मूल्य निर्माण दर्शन का एक प्रमाण है। उन्होंने कहा कि टाटा ऐस परिवहन क्षेत्र में नए उद्यमियों के लिए एक बेहतरीन पहला निवेश है और हम आने वाले वर्षों में इसकी निरंतर सराहना के प्रति आश्वस्त हैं। हाल ही में बीएस 6 अपग्रेड के साथ ऐस अधिक माइलेज, ज्यादा इंजन वेरिएंट और ज्यादा भर उठाने की क्षमता में बेहतर हुई है, जिससे ग्राहक की कमाई में वृद्धि हुई है। पाठक के अनुसार टाटा ऐस परिवार के समृद्ध प्रयासों को दर्शाने वाला '16 साल बेमिसाल' अभियान न केवल टाटा मोटर्स के लिए बल्कि 23 लाख से अधिक मालिकों के लिए भी बहुत गर्व का विषय है। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us