Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
इस आरटीओ ऑफिस ने 2 सप्ताह में वसूला 1 करोड़ का जुर्माना, आप भी हो जाएं सतर्क नए साल 2025 से महंगे हो जाएंगे महिंद्रा एंड महिंद्रा के कमर्शियल वाहन खुशखबरी : 25 नए ईवी चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन, कम कीमत पर मिलेगी चार्जिंग सुविधा Sany इंडिया ने हैवी कमर्शियल व्हीकल मार्केट के लिए बनाई नई रणनीति, दुबे करेंगे लीड काइनेटिक ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के लिए एडवांस मोटर प्लांट का किया उद्घाटन सन मोबिलिटी ने भारी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मॉड्यूलर बैटरी-स्वैपिंग तकनीक लांच की एमजीएल ने नवगति के साथ की साझेदारी, वाणिज्यिक वाहनों को सीएनजी में बदला जाएगा टाटा मोटर्स ने वाहन स्क्रैपिंग की सुविधा के लिए पुणे में शुरू किया नया प्लांट
सौरजेश कुमार
5 नवंबर 2024

टाटा मोटर्स सीवी सेल्स रिपोर्ट 2024 : अक्टूबर में 34,259 यूनिट की बिक्री

By सौरजेश कुमार News Date 05 Nov 2024

टाटा मोटर्स सीवी सेल्स रिपोर्ट 2024 : अक्टूबर में 34,259 यूनिट की बिक्री

जानें, क्या रहा अक्टूबर 2024 में टाटा कमर्शियल वाहनों की बिक्री का आंकड़ा

अक्टूबर 2024 में टाटा मोटर्स ने कमर्शियल वाहन सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया, जिसमें कुल 34,259 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस रिपोर्ट के डेटा के आधार पर कंपनी ने कई क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया है। कई सेगमेंट की बिक्री के आंकड़े जहां नकारात्मक रहे, वहीं बिक्री का आंकड़ा कई सेगमेंट में सकारात्मक भी रहा है। पिछले वर्ष अक्टूबर 2023 में यह आंकड़ा 34,317 यूनिट्स था, जिससे बिक्री में मामूली गिरावट देखने को मिली है। जबकि निर्यात में कुछ चुनौतियां रहीं, कंपनी को घरेलू बाजार में इंटरमीडिएट, लाइट एवं मीडियम कमर्शियल व्हीकल्स (ILMCV) तथा पैसेंजर कैरियर्स जैसे सेगमेंट में अच्छी वृद्धि देखने को मिली।

श्रेणी-वाइज टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट अक्टूबर 2024

अक्टूबर 2024 में टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की बिक्री की श्रेणीवार रिपोर्ट इस प्रकार है:

श्रेणी अक्टूबर 2024 अक्टूबर 2023 ग्रोथ %
एचसीवी (भारी वाणिज्यिक वाहन) 10,024 10,204 -2%
आईएलएमसीवी 5,836 5,351 9%
पैसेंजर कैरियर 2,835 2,514 13%
एससीवी कार्गो एवं पिकअप 14,013 14,419 -3%
कुल घरेलू सीवी बिक्री 32,708 32,488 1%
सीवी एक्सपोर्ट्स 1,551 1,829 -15%
कुल सीवी 34,259 34,317 0.00%

सेगमेंट के अनुसार प्रदर्शन की समीक्षा

एचसीवी : अक्टूबर 2024 में हेवी कमर्शियल वाहनों में 10,024 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल की तुलना में 2% कम रही। यह कंपनी की भारी ट्रक श्रेणी में स्थिर मांग को दर्शाता है, लेकिन कुछ बाजार चुनौतियों का भी संकेत देता है।

आईएलएमसीवी : इस श्रेणी में 5,836 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले वर्ष से 9% अधिक रही। यह वृद्धि मुख्य रूप से मध्यम क्षमता वाले ट्रकों की मांग में वृद्धि को दर्शाती है, जो शहरी और क्षेत्रीय परिवहन के लिए आवश्यक हैं।

पैसेंजर कैरियर : पैसेंजर कैरियर्स में 13% की वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें अक्टूबर 2024 में 2,835 यूनिट्स की बिक्री हुई। यह आंकड़ा दर्शाता है कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में परिवहन सेवाओं की मांग में वृद्धि हो रही है।

एससीवी कार्गो एवं पिकअप : एससीवी कार्गो एवं पिकअप सेगमेंट में 3% की हल्की गिरावट रही, जिसमें 14,013 यूनिट्स की बिक्री हुई। यह छोटे व्यवसायों और लास्ट-माइल डिलीवरी सेगमेंट में स्थिर मांग को दर्शाता है।

सीवी एक्सपोर्ट्स : निर्यात में 15% की गिरावट रही, जो कि मुख्य रूप से वैश्विक आर्थिक स्थितियों और कुछ बाजारों में आयात प्रतिबंधों के कारण है। अक्टूबर 2024 में टाटा ने 1,551 यूनिट्स का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में कम है।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर, पिकअप,ट्रांजिट मिक्सर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों के फीचर्स और लोन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top