Posted On : 18 November, 2021
टाटा मोटर्स कंपनी देश की नई स्क्रेपिंग नीति को बढ़ावा देने के लिए आगे आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2021 में देश की नई स्कै्रपिंग पॉलिसी लांच की थी। इसमें सरकार ने कई तरह के लाभ स्क्रेपिंग कराने वाले वाहन मालिकों को देने की घोषणाएं भी की हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में देश में हर साल करीब 25 हजार ट्रक कबाड़ में बदलते हैं। इनके अलावा अन्य पुराने वाहन भी हजारों की तादाद में हर वर्ष कबाड़ में तब्दील होते हैं। इन वाहनों के अनुपयोगी हो जाने पर अभी तक इनके स्क्रेपिंग की सुविधाओं का विस्तार नहीं हो पाया है। अब टाटा मोटर्स जल्द ही गुजरात के अहमदाबाद में एक फ्रेंचाइजी के तहत आधुनिक कबाड़ केंद्र स्थापित करने जा रही है। अगले वित्त वर्ष में इस केंद्र के शुरू होने की संभावना है। आइए जानते हैं टाटा मोटर्स की यह नई कार्य योजना क्या है? इस स्क्रैपिंग सेंटर से एक वर्ष में कितने पुराने वाहनों को रिसायकल करने में मदद मिलेगी?
टाटा मोटर्स की ओर से गुजरात के अहमदाबाद में स्थापित किए जा रहे स्क्रैपिंग सेंटर को यूरोपीय विशेषज्ञ के साथ कंपनी द्वारा करार के तहत तैयार करवाया जा रहा है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि टाटा मोटर्स एक फ्रेंचाइजी के अंतर्गत वाहन कबाड़ केंद्र स्थापित करने जा रही है। ऑटो प्रमुख ने इस साल की शुरूआत में गुजरात सरकार के साथ अहमदाबाद में एक वाहन स्क्रैपेज सुविधा की स्थापना का समर्थन करने के लिए हाथ मिलाया था। कंपनी ने कहा है कि आज देश में हर साल करीब 25,000 ट्रक नष्ट हो जाते है। हमारे पास इनके स्क्रैपेज की पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। अब हमने एक यूरोपीय विशेषज्ञ के साथ करार किया है। इनकी मदद से एक स्क्रैपिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी।
यहां बता दें कि टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक और वाणिज्यिक वाहन (Commercial Vehicles) यूनिट के अध्यक्ष गिरीश वाघ ने एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा कि हमने इस मॉडल को बनाया है और इस मॉडल को हम फ्रेंचाइजी व्यवस्था के माध्यम से संचालित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी ने फ्रेंचाइजी भागीदारों को स्क्रैपेज सुविधाएं स्थापित करने के लिए आशय पत्र भेजना शुरू कर दिया है। इस पहल की शुरूआत के लिए समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर वाघ ने कहा कि हमे अगले वित्तीय वर्ष की शुरूआत में पहली बार आना चाहिए।
यहां बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में खुलने जा रहे टाटा मोटर्स कंपनी के स्क्रैपिंग सेंटर से राज्य के अनेक बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावनाएं हैं। इस संबंध में कंपनी के कार्यकारी निदेशक और कमर्शियल वाहन ((Commercial Vehicles) यूनिट के अध्यक्ष गिरीश वाघ ने कहा है कि सरकार भी वाहन स्क्रैपिंग सुविधाओं की स्थापना के बारे में काफी उत्सुक है। सरकार का भी नजरिया है कि इससे रोजगार सृजन में मदद मिलेगी।
यहां आपको बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में संचालित होने जा रहे टाटा मोटर्स के आधुनिक कबाड़ केंद्र में यात्री और वाणिज्यिक इन दोनों श्रेणी के अवधिपार वाहनों को रिसायकल करने की सुविधा होगी हर वर्ष करीब 36,000 वाहनों को रिसायकल करने की क्षमता इस स्क्रैपिंग सेंटर की होगी।
यहां बता दें कि टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी गिरीश वाघ ने कहा है कि हमारी बाजार हिस्सेदारी में सुधार हुआ है। वहीं उम्मीद करते हैं कि सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि होनी चाहिए। जैसा कि आरबीआई ने संकेत दिया है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में उद्योग 20 प्रतिशत बढ़ेगा। उन्होंने कहा है कि उद्योग का आकार लगभग 7 लाख यूनिट होना चाहिए। वहीं उनका कहना है कि कंपनी जिंसों और चिप की ऊंची कीमतों से कारोबार पर असर पड़ रहा है। कंपनी दिन प्रतिदिन इस बाधा से निपट रही है। इसके अलावा कंपनी के साथ यह प्लस प्वाइंट भी है कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि से सीएनजी वाहनों (Cng Vehicles) की बिक्री में भी वृद्धि हुई है। वाघ का कहना है कि कंपनी का अच्छा वक्त फिर से शुरू हो गया है।
यहां बता दें कि टाटा मोटर्स की गुजरात में स्क्रैपिंग सेंटर खोलने की योजना के पीछे निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अगस्त माह में लांच की गई वाहन कबाड़ नीति है। यहां ट्रक जंक्शन (Truck Junction) पर देश की स्क्रैपिंग पॉलिसी की जानकारी दी जा रही है ताकि लोग इस नीति का लाभ ले और पर्यावरण सुधार में अपना योगदान दें सकें। राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति की दस मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं-:
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT